पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी T20 खेलने वाले इस खिलाड़ी को अब टीम इंडिया से किया गया बाहर, ट्वीट कर दी प्रतिक्रिया
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले क्रिकेट सीरीज के लिए इस भारतीय युवा स्पिनर को टीम में जगह नहीं दी गई। इसके बाद इस खिलाड़ी ने ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि कमबैक हमेशा सेटबैक से ज्यादा मजबूत होता है।
By Sanjay SavernEdited By: Updated: Tue, 01 Nov 2022 09:49 AM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने सोमवार को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद न्यूजीलैंड दौरे साथ ही बांग्लादेश के खिलाफ क्रिकेट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 व वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है तो वहीं बांग्लादेश के खिलाफ वनडे व टेस्ट सीरीज खेलनी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 व वनडे सीरीज के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया जबकि बांग्लादेश के खिलाफ वनडे व टेस्ट सीरीज के लिए इन सबको टीम में शामिल किया गया।
इन दोनों देशों के खिलाफ होने वाले क्रिकेट सीरीज के लिए टीम में कई युवा खिलाड़ियों तो कुछ नए चेहरे जैसे कि यश दयाल, कुलदीप सेन के एक तरफ जहां मौका मिला तो वहीं रवि बिश्नोई को किसी भी टीम में जगह नहीं मिली। रवि बिश्नोई पिछले कुछ वक्त से लगातार भारतीय टी 20 टीम का हिस्सा बने हुए हैं, लेकिन उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अचानक से ड्राप कर दिया गया। रवि बिश्नोई ने भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 में सुपर फोर मुकाबले में खेला था और उस मैच में उन्होंने एक विकेट लिया था साथ ही नाबाद 8 रन की पारी खेली थी। वैसे इस मैच में टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों हार मिली थी। अब न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने के बाद रवि बिश्नोई ने ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होने ट्वीट करते हुए लिखा 'कमबैक हमेशा सेटबैक के मुकाबले ज्यादा मजबूत होता है'।
Comeback is always stronger than setback
— Ravi Bishnoi (@bishnoi0056) October 31, 2022
आपको बता दें कि रवि बिश्नोई ने भारत के लिए अब तक 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 16 विकेट लिए हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 16 रन देकर 4 विकेट रहा है। वहीं उन्होंने भारत के लिए एक वनडे मैच में एक विकेट लिए थे।
न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टी20 टीमहार्दिक पांड्या (कप्तान), रिषभ पंत (उप-कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्युकमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्रा चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय वनडे टीमशिखर धवन (कप्तान), रिषभ पंत (उप-कप्तान), शुमभन गिल, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, युजवेंद्रा चहल, कुलदीप यादव, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, कुलदीप सेन, अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय वनडे टीमरोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रतज पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल।
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीमरोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव।