यूसुफ पठान से भिड़ना मिचेल जॉनसन को पड़ा भारी, रवि शास्त्री ने की बड़ी कार्रवाई
रविवार को खेले गए क्वालीफायर मैच में मिचेल जॉनसन और यूसुफ पठान के बीच मैदान में कहा-सुनी हो गई थी। अब मिचेल जॉमसन के ऊपर कार्रवाई की गई है। उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
By Sameer ThakurEdited By: Updated: Tue, 04 Oct 2022 08:53 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन फील्ड में अपने आक्रमक रवैये के लिए जाने जाते हैं। वह इन दिनों लीजेंड्स लीग क्रिकेट के लिए भारत में हैं। लेकिन फील्ड में उनको अपने इसी रवैये के कारण भारी कीमत चुकानी पड़ी है। दरअसल लीजेंड्स लीग क्रिकेट मैच के दौरान उनका और यूसुफ पठान के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था जिसमें दोनों के बीच कुछ कहा-सुनी हो गई थी। लेकिन अब लीजेंड्स लीग क्रिकेट की तरफ से उन पर एक्शन लिया गया है।
लीग द्वारा जारी एक स्टेटमेंट में कहा गया है कि "इस बाएं हाथ के गेंदबाज को इस व्य्वहार के लिए चेतावनी दी गई है। इतना ही नहीं उन पर उनके मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है। उन्हें इस लीग के कमिश्नर रवि शास्त्री द्वारा फटकार भी लगाई गई है।"स्टेटमेंट में कहा गया है कि "इंडिया कैपिटल के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन को रविवार को लीजेंड्स लीग मैच के दौरान तीखी बहस में शामिल होने के लिए चेतावनी और मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।" इससे पहले घटना की विस्तृत जांच के बाद, लीजेंड्स लीग क्रिकेट कमिश्नर रवि शास्त्री की अध्यक्षता में एक अनुशासन समिति ने गेंदबाज को दंडित करने और उसे आधिकारिक चेतावनी भेजने का फैसला किया।"
Some heated moments between Mitchell Johnson and Yusuf Pathan during @llct20 knock-outs.
The incident took place during the qualifier match between India Capitals and Bhilwara Kings where Johnson got engaged in a verbal exchange with Pathan.#MitchellJohnson #YusufPathan #ICYMI pic.twitter.com/DxVwRsr2VL
— Aji Rasheed Ali اجی رشید علی (@ajirasheed) October 3, 2022
बीच मैदान भिड़ गए थे दोनों
इंडिया कैपिटल और भीलवाड़ा किंग्स के बीच रविवार को खेले गए क्वालीफायर मैच में दोनों खिलाड़ी मैच के दौरान एक दूसरे से भिड़ गए थे। बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि अंपायर को बीच में आना पड़ा और तब जाकर किसी तरह मामला शांत हुआ। दरअसल दोनों के बीच इस बहस की शुरुआत तब हुई जब इस मैच के दौरान यूसुफ पठान ने उनके पहली तीन गेंदों पर 6, 4 और 6 रन मारे। आपको बता दें कि इंडिया कैपिटल पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है जहां बुधवार को उनका मुकाबला भीलवाड़ा कैपिटल से जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में होगा।
यह भी पढ़ें-यूसुफ पठान और मिचेल जानसन के बीच मैदान पर हुई हाथापाई, इंडिया कैपिटल्स फाइनल में पहुंची