Move to Jagran APP

IND vs AUS: इन दो भारतीय खिलाड़‍ियों के फॉर्म कर सकते हैं सीरीज का फैसला, रवि शास्‍त्री ने किया खुलासा

Ravi Shastri on BGT series टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्‍त्री ने आगामी बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी को लेकर बड़ा बयान दिया है। शास्‍त्री ने कहा कि दो भारतीय खिलाड़‍ियों का फॉर्म चार मैचों की सीरीज का नतीजा तय कर देगा। जानिए शास्‍त्री ने किसके बारे में यह बयान दिया।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Mon, 06 Feb 2023 11:51 PM (IST)
Hero Image
चेतेश्‍वर पुजारा और विराट कोहली नेट्स पर अभ्‍यास करते हुए
सुकांत सौरभ, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि विराट कोहली का पहले दो पारियों में प्रदर्शन और रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी ऑस्‍ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में निर्णायक साबित होंगे।

शास्त्री ने कहा, 'विराट कोहली का ऑस्‍ट्रेलिया के विरुद्ध 50 का औसत है, जो शानदार है। पिछले कुछ टूर्नामेंट में कोहली को फार्म में लौटते हमने देखा है। ऐसे में पहले दो पारियों में उनका प्रदर्शन सीरीज के परिणाम को निर्धारित कर सकता है। वह ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के लिए चिंता का सबब बन सकते हैं। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम नहीं चाहेगी कि वह इस सीरीज में रन बनाएं।'

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बार्डर गावस्कर ट्राफी का पहला टेस्ट मैच नौ फरवरी से नागपुर में होगा, जिसका प्रसारण स्टार स्पो‌र्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण सीरीज से पहले शास्त्री और चैपल ने एक कार्यक्रम में सीरीज से जुड़े अहम पहलुओं पर चर्चा की। भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत उपलब्ध नहीं हैं, जिनका ऑस्‍ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट में शानदार रिकार्ड है।

पंत का विकल्‍प खोजना मुश्किल

पंत की अनुपस्थिति को लेकर दैनिक जागरण के प्रश्न पर शास्त्री ने कहा, 'पंत का विकल्प चुनना बहुत कठिन है। पंत न सिर्फ बेहतर विकेटकीपर, बल्कि टेस्ट में बल्लेबाजी में भी उनका रिकार्ड शीर्ष क्रम के पांच बल्लेबाजों से बेहतर है। हालांकि, भारतीय टीम में अभी उनके विकल्प के तौर पर उसे चुनना चाहिए जो बेहतर विकेटकीपर है।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'भारतीय पिचों पर स्पिनरों का योगदान अहम होगा। ऐसे में उन्हें विकेट के पीछे से अगर मदद मिली तो उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा जो टीम के लिए भी सकारात्मक होगा।'

सूर्या बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं

शास्त्री ने कहा कि सूर्यकुमार यादव कम समय में अधिक प्रभाव छोड़ने वाले खिलाड़ी हैं। वह आकर तेजी से रन जोड़ सकते हैं। उनके यही रन मैच में बड़ा अंतर पैदा करेंगे। शुभमन गिल का हालिया फार्म शानदार है। ऐसे में उन्हें मौका मिला तो वह ऑस्‍ट्रेलिया के विरुद्ध पिछली सीरीज के तरह प्रदर्शन दिखा सकते हैं।

तीन स्पिनरों के साथ उतरे भारत

शास्त्री ने कहा, 'ऑस्‍ट्रेलिया के विरुद्ध भारतीय टीम को तीन स्पिनरों के साथ उतरना चाहिए। अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा एक जैसे ही गेंदबाजी करते हैं, इसलिए अश्विन और जडेजा के बाद कुलदीप तीसरे स्पिनर के तौर पर बेहतर विकल्प होंगे। कुलदीप में पहले दिन से गेंद को घुमाने की क्षमता है, इसलिए वह अधिक प्रभावित करेंगे। साथ ही भारत की सीरीज जीत में अश्विन का फार्म बहुत महत्वपूर्ण होगा, लेकिन अश्विन को अधिक योजना बनाने से बचना चाहिए।'

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: 2-0 के अंतर से बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी जीतेगी ये टीम, रवि शास्‍त्री ने की बड़ी भविष्‍यवाणी

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: 'एशेज से भी बड़ा है भारत में सीरीज जीतना', ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़‍ियों ने खोले अपने दिल के राज