1983 वर्ल्ड कप जीत, धोनी का 2011 में आइकॉनिक सिक्स या गाबा का किला फतह करना? शास्त्री ने अपने बताया कौन सा है सबसे खास पल
मंगलवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर वर्ल्ड कप विजेता नेशनल टीम के मुख्य कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री को हैदराबाद में बीसीसीआई की ओर से लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया। शास्त्री ने अपने करियर में कई बेहतरीन पलों को देखा है। इस दौरान भोगले ने इनसे कतरियर का सबसे बेहतरीन पल पूछा। उन्होंने बताया कि गाबा में जीत उनके कमेंट्री करियर का सबसे बड़ा पल है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ravi shastri shared the best moment of cricket and commentary career: मंगलवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर, वर्ल्ड कप विजेता, नेशनल टीम के मुख्य कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री को हैदराबाद में बीसीसीआई की ओर से लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया।
40 साल से अधिक समय से जुड़े हैं क्रिकेट से
शास्त्री 40 सालों से अधिक समय से क्रिकेट के साथ जुड़े हैं। इस बीच हर्ष भोगले ने उनसे सवाल करते हुए अब तक के सबसे बेहतरीन पल के बारे में पूछा, जो उन्हें कही भी खुश कर सकता है। शास्त्री ने अपने करियर में कई बेहतरीन पलों को देखा है।
क्या बोले शास्त्री
शास्त्री ने कहा कि "मुझे लगता है, किसी एक को चुनना मुश्किल होगा। लेकिन मैं बहुत जल्दी बताऊंगा। मेलबर्न में 1985 में लॉर्ड्स पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल एक खास बात थी। 1983 में लॉर्ड्स की बालकनी में भारत की वर्ल्ड कप में जीत अहम पल था। वेस्टइंडीज में शतक और ऑस्ट्रेलिया में दोहरा शतक भी अहम था।Humbled at getting the Lifetime achievement award from my Guardians in my time as a player and my association since . 40 years only. Regards, RS. @BCCI @JayShah #NamanAwards pic.twitter.com/GbTmJVrH2O
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) January 24, 2024
ये था कमेंट्री करियर का बेहतरीन पल
इसके अलावा कमेंट्री करते हुए 2011 विश्व कप फाइनल में जब एमएस ने उस गेंद पर छक्का लगाया था। इसके अलावा 2007 में भारत की टी20 विश्व कप में जीत। ऑस्ट्रेलिया में एक के बाद एक जीत अहम थी, लेकिन अगर आप मुझे पूछे कि सोने पर सुहागा क्या था। गाबा में आखिरी दिन जब ऋषभ पंत हमें जीत के साथ घर लेकर आए थे।ये भी पढ़ें: Ind vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे KL Rahul, दो विकेटकीपर को टीम में मिली जगह, Dhruv Jurel करेंगे डेब्यू