Ravichandran Ashwin Birthday: प्राइवेट पार्ट पर लगी गेंद तो पेसर से स्पिनर बने अश्विन, कभी इंजीनियर और ओपनर भी रहे
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आज अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। करियर की शुरुआत बतौर ओपनर करते वाले अश्विन कभी मीडियम पेसर गेंदबाज भी रहे हैं। अंडर-16 के दिनों में अश्विन के प्राइवेट पार्ट में गेंद लग गई थी। ऐसे में मां ने उन्हें स्पिनर बनने को कहा। रविचंद्रन अश्विन का जन्म 17 सितंबर 1986 को चेन्नई के मायलापुर में हुआ।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आज अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। करियर की शुरुआत बतौर ओपनर करने वाले अश्विन कभी मीडियम पेसर गेंदबाज भी रहे हैं।
अंडर-16 के दिनों में अश्विन के प्राइवेट पार्ट में गेंद लग गई थी। ऐसे में मां ने उन्हें स्पिनर बनने को कहा। अश्विन के बचपन के कोच सीके विजय ने ही उन्हें ऑफ स्पिनर बनने की सलाह दी थी। इस तरह भारतीय टीम को एक दिग्गज ऑफ स्पिनर मिला।
चेन्नई में हुआ था जन्म
- रविचंद्रन अश्विन का जन्म 17 सितंबर 1986 को चेन्नई के मायलापुर में हुआ।
- उनके पिता रविचंद्रन एक तेज गेदबाज थे। बचपन से ही अश्विन पढ़ाई में अच्छे थे।
- चेन्नई से स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एक कॉलेज से सूचना प्रौद्योगिकी में ग्रेजुएशन की।
- पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने क्रिकेट को करियर के रूप में चुना।
- भारतीय टीम ने 2011 में वनडे विश्व कप जीता था। अश्विन इस विजेता टीम का हिस्सा थे।
- हालांकि, टूर्नामेंट में उन्हें 2 ही मुकाबले खेलने का मौका मिला था।
2010 में इंटरनेशनल डेब्यू
साल 2006 में हरियाणा के खिलाफ घरेलू मैच में अश्विन ने डेब्यू किया थ। उन्होंने पहले ही मैच में 6 विकेट चटकाए थे। अश्विन ने 5 जून 2010 को जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। अपने पहले इंटरनेशनल मैच में उन्होंने 2 सफलताएं प्राप्त की थीं। अश्विन इन दिनों चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटे हुए हैं।इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन
- इंटरनेशनल क्रिकेट में अश्विन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 100 टेस्ट की 189 पारियों में 516 विकेट चटकाए हैं।
- इस दौरान उन्होंने 36 बार 5 विकेट हॉल और 8 बार 10 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है।
- टेस्ट में अश्विन ने 14 अर्धशतक और 5 शतक की बदौलत 3309 रन भी बनाए हैं।
- वहीं 116 की 114 पारियों में अश्विन के नाम 156 विकेट हैं। एकदिवसीय फॉर्मेट में उन्होंने 707 रन भी बनाए हैं।
- 65 टी20 इंटरनेशनल में अश्विन ने 72 शिकार किए हैं।