Move to Jagran APP

'तूफान में चलकर जड़ा शतक', Kamran Ghulam के शतक पर फिदा हुआ भारतीय दिग्‍गज; पोस्‍ट हुआ वायरल

PAK vs ENG 2nd Test पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम और इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्‍ट मुल्‍तान में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्‍म होने तक पाकिस्‍तान ने 5 विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाए। पूर्व कप्‍तान बाबर आजम की जगह प्‍लेइंग 11 में आए कामरान गुलाम ने शतक लगाया। भारत में भी उनकी तारीफ हो रही है।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Tue, 15 Oct 2024 07:34 PM (IST)
Hero Image
डेब्‍यू टेस्‍ट में कामरान गुलाम ने ठोका शतक। इमेज- पीसीबी

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्‍ट मैच मुल्‍तान क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन पाकिस्‍तान ने 5 विकेट खोकर 259 रन बनाए। पहले टेस्‍ट में इंग्‍लैंड से हार के बार पाकिस्‍तान टीम ने अगले 2 टेस्‍ट लिए टीम में 4 बदलाव किए थे।

टीम में 4 बदलाव किए गए

बाबर आजम, नसीम शाह, सरफराज अहमद और शाहीन शाह अफरीदी को टेस्‍ट स्‍क्वॉड में जगह नहीं दी गई। ऐसे में दूसरे टेस्‍ट के लिए बाबर आजम की जगह कामरान गुलाम को प्‍लेइंग 11 में मौका मिला। अपने डेब्‍यू टेस्‍ट में ही कामरान गुलाम ने तूफानी बल्‍लेबाजी की और शतक लगाया।

— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 15, 2024

कामरान ने लगाया शतक

कामरान गुलाम ने 224 गेंदों का सामना किया और 118 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 11 चौके और 1 छक्‍का भी ठोका। सईम अय्यूब और कामरान गुलाम के बीच तीसरे विकेट के लिए 149 रन की पार्टनरशिप हुई। कामरान की इस पारी की जमकर तारीफ हो रही है। दिग्‍गज भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने भी सोशल मीडिया पर कामरान की पारी को सराहा है। 

अश्विन ने एक्‍स पर की तारीफ

अश्विन ने एक्‍स पर लिखा, 'बाबर आजम के बारे में तो बहुत चर्चा हो रही है। इस बीच कामरान गुलाम की भी बात होनी चाहिए, जिन्‍होंने एक तूफानी शतक लगाया है।'

ये भी पढ़ें: Kamran Ghulam Century: बाबर आजम की जगह मिला मौका तो कामरन गुलाम ने काटा गदर, डेब्‍यू टेस्‍ट में ठोका रिकॉर्डतोड़ शतक

सईम ने लगाया अर्धशतक 

  • कामरान गुलाम जब बल्‍लेबाज करने आए तब पाकिस्‍तान की हालत पतली थी।
  • टीम ने 19 के स्‍कोर पर 2 विकेट खो दिए थे।
  • हालांकि, डेब्‍यू टेस्‍ट खेलने उतरी कामरान के मन में कुछ और ही चल रहा था।
  • उन्‍होंने सईम अय्यूब के साथ मिलकर टीम का स्‍कोर 168 पहुंचा दिया।
  • 56वें ओवर की आखिरी गेंद पर मैथ्यू पॉट्स ने इस साझेदारी को तोड़ा।
  • उन्‍होंने सईम अय्यूब को बेन स्‍टोक्‍स के हाथों कैच आउट कराया। सईम ने 160 गेंदों पर 77 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: Kamran Ghulam के शतक से पाकिस्‍तान ने दूसरे टेस्‍ट में की शानदार शुरुआत, इंग्‍लैंड ने आखिरी सेशन में की जबरदस्‍त वापसी