Move to Jagran APP

World Cup के लिए भारतीय टीम में हुई R Ashwin की एंट्री, चोटिल Axar Patel की जगह किया गया शामिल

वनडे विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होना है जिसका फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। भारत वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। इस इवेंट से पहले सभी टीमें अभ्यास मैच खेलेंगी। इससे पहले भारतीय टीम ने अपने स्क्वाड में बड़ा बदलाव किया है। दरअसल चोटिल अक्षर पटेल की जगह आर अश्विन को टीम में शामिल किया गया है।

By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Thu, 28 Sep 2023 08:13 PM (IST)
Hero Image
आर अश्विन को वर्ल्ड कप टीम में मिली जगह। फाइल फोटो-
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत ने वर्ल्ड कप के लिए घोषित टीम में एक बदलाव किया है। चोटिल अक्षर पटेल की जगह अनुभवी आर अश्विन को टीम में शामिल किया गया है। अश्विन भारतीय टीम के साथ गुवाहाटी पहुंचे हैं।

वनडे विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होना है, जिसका फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। भारत वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। इस इवेंट से पहले सभी टीमें अभ्यास मैच खेलेंगी। इससे पहले भारतीय टीम ने अपने स्क्वाड में बड़ा बदलाव किया है। दरअसल, चोटिल अक्षर पटेल की जगह आर अश्विन को टीम में शामिल किया गया है।

अक्षर की जगह अश्विन हुए टीम में शामिल

भारतीय टीम का पहला प्रैक्टिस मैच 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाएगा, जिसके लिए टीम इंडिया गुवाहाटी पहुंच गई है। टीम इंडिया के साथ भारत के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन नजर आए। इसके बाद यह पुष्टि की गई कि अश्विन को भारतीय दल का हिस्सा बनाया गया है।

एशिया कप में लगी थी चोट

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप सुपर-4 मुकाबले के दौरान अक्षर पटेल के बाएं क्वाड्रिसेप्स में खिंचाव आ गया था। इसके बाद से वह एनसीए में रिहैब पर हैं। वह पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए, जिसके बाद उनकी जगह आर अश्विन के रिप्लेस किया गया है।

वर्ल्ड कप  के लिए भारतीय टीम  

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव

यह भी पढ़ें- Australia Revised Squad: वर्ल्ड कप से पहले AUS ने चली बड़ी चाल, इस धाकड़ बल्लेबाज को किया टीम में शामिल