KL Rahul और Shreyas Iyer नहीं हुए फिट तो कौन करे नंबर चार पर बल्लेबाजी? Ashwin ने सुझाया इस दिग्गज बैटर का नाम
भारत के ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि अगर श्रेयस अय्यर और केएल राहुल फिट नहीं होते हैं तो नंबर चार की पोजीशन पर विराट कोहली को बल्लेबाजी करनी चाहिए। अश्विन के अनुसार विराट साल 2011 में खेले गए विश्व कप में भी इस पोजीशन पर बैटिंग कर चुके हैं। अय्यर और राहुल एनसीए में हाल ही में बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए नजर आए थे।
कौन करे नंबर चार पर बल्लेबाजी?
रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि अगर अय्यर और राहुल फिट नहीं हो पाते हैं, तो नंबर चार की पोजीशन विराट कोहली को संभालनी चाहिए। उन्होंने कहा, "विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2011 में नंबर चार पर बल्लेबाजी की थी। यहां तक कि रवि भाई (रवि शास्त्री) ने भी जिक्र किया था कि अगर जरूरत पड़े, तो विराट कोहली को नंबर चार पर खेलना चाहिए। मेरे ख्याल से उन्होंने ऐसा इसलिए कहा था, ताकि हम एक बाएं हाथ के बल्लेबाज को शामिल कर सकें।"
अश्विन ने आगे कहा, "ऐसा तभी हो सकता है जब केएल राहुल फिट ना हों और टीम को को विकेटकीपर की जरूरत हो। ऐसे में टीम ईशान किशन के साथ ओपन करे। सिर्फ यही एक तरीका दिखाई देता है, क्योंकि श्रेयस अय्यर वनडे क्रिकेट के दमदार प्लेयर हैं और वह टीम में शामिल होंगे।"