Move to Jagran APP

Ravindra Jadeja ने हाथ में जो क्रीम लगाई, उसका हुआ खुलासा, टीम इंडिया ने मैच रेफरी को दी जानकारी: रिपोर्ट

Ravindra Jadeja Ind vs Aus 1st Test Ball Tempering जडेजा ने मोहम्‍मद सिराज से एक क्रीम लेकर हाथों में लगाई थी। ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया ने इसे बॉल टेंपरिंग करार दिया था। भारतीय टीम प्रबंधन ने इस पर सफाई दी और बताया कि जडेजा ने हाथ में क्‍या लगाया था।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Fri, 10 Feb 2023 10:13 AM (IST)
Hero Image
Ravindra Jadeja Ind vs Aus Test: रवींद्र जडेजा ने हाथ में पेन-रिलीफ क्रीम लगाई थी
नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नागपुर टेस्‍ट के पहले दिन एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में दिखा कि रवींद्र जडेजा ने मोहम्‍मद सिराज के हाथ से क्रीम लेकर ऊंगली पर लगाई। भारतीय टीम प्रबंधन ने आईसीसी मैच रेफरी एंडी पायक्राफ्ट को इस संबंध में सफाई दी है।

भारत ने बताया कि रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी करने वाले हाथ में पेन-रिलीफ क्रीम लगाई है। यह घटना तब की है जब ऑस्‍ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। जडेजा ने इनमें से मार्नस लाबुशेन (49), स्‍टीव स्मिथ (37) और मैट रेनशॉ को अपना शिकार बनाया था। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक नागपुर में पहले दिन के खेल के बाद जडेजा, भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजर को वायरल हुई वीडियो क्लिप दिखाई गई।

रिपोर्ट के मुताबिक पायक्राफ्ट भारतीय टीम को घटना की जानकारी देना चाहते थे और जडेजा पर इस विवाद में कोई जुर्माना नहीं लगाया गया। यह भी जानकारी मिली है कि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

दरअसल, ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया ने वीडियो पर आपत्ति जताते हुए इस बॉल टेंपरिंग करार दिया था। मगर भारतीय टीम प्रबंधन ने इस पर सफाई देते मामला शांत कर दिया है। रवींद्र जडेजा ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में दमदार वापसी की। उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी में पांच विकेट लिए और भारतीय टीम को ड्राइविंग सीट पर ला खड़ा किया है।

जडेजा ने मार्नस लाबुशेन (49), स्‍टीव स्मिथ (37), मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकोंब (31) और टॉड मर्फी को अपना शिकार बनाया। जडेजा को अनुभवी रविचंद्रन अश्विन का अच्‍छा साथ मिला, जिन्‍होंने तीन विकेट झटके। भारतीय स्पिनर्स के सामने ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम पहली पारी में 63.5 ओवर में 177 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की और वह विशाल बढ़त बनाकर मुकाबला जल्‍द ही अपने पक्ष में करना चाहेगी।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: क्या पहले टेस्ट में सिराज-जडेजा ने की बॉल टेंपरिंग? ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने लगाए गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: 'भूल गए क्या भाई तो असली फायर है'? Ravindra Jadeja के धांसू कमबैक पर फैंस ने शेयर किए मजेदार मीम्स