Ravindra Jadeja Biography: जब जड्डू की शादी में चलने लगी थी गोलियां, क्यों डॉन ब्रैडमैन के साथ लिया जाता है जडेजा का नाम
Ravindra Jadeja Biography भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की क्रिकेट लाइफ हो या पर्सनल लाइफ दोनों काफी मजेदार है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जडेजा का कारनामा हमेशा याद किया जाएगा। जडेजा ने हमेशा बल्लेबाजी गेंदबाज और फील्डिंग से टीम को मैच जिताने में एक अहम योगदान निभाया है। आइए रवींद्र जडेजा की जिंदगी पर एक नजर डालें।
By Piyush KumarEdited By: Piyush KumarUpdated: Sun, 19 Nov 2023 03:31 PM (IST)
जेएनएन, नई दिल्ली। Ravindra Jadeja Biography: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल मुकाबले में जब कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) आउट हो गए तो चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस की सांसें अटक गई थी। उस वक्त टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी सर जडेजा पर फैंस की पूरी उम्मीद टिकी थी। सीएसके को जीत के लिए दो गेंदों पर दस रन की जरूरत थी।
आखिरी गेंद से पहले धोनी की आंखें बंद थी और स्ट्राइक पर मौजूद रवींद्र जडेजा ने अंतिम गेंद पर जैसे ही चौका जड़ा वैसे ही चेन्नई के प्लेयर्स जडेजा की ओर दौड़ पड़े। एम एस धोनी की आखें नम थी। अक्सर भावनाओं को अपने नियंत्रण में रखने वाले माही ने जडेजा को अपनी गोद में उठा लिया। यह पल जडेजा शायद ही कभी भूल सकेंगे।
इसमें कोई दोराय नहीं कि रवींद्र जडेजा एक मैच विनर हैं। चाहे अंतरराष्ट्रीय मैच हो या आईपीएल, जडेजा ने हमेशा टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। जडेजा एक शानदार बल्लेबाज हैं, एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और एक नायाब फील्डर हैं।
रवींद्र जडेजा की शुरुआती जिंदगी
रवींद्र अनिरुद्ध सिंह जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1988 को गुजरात के जामनगर के नवागाम-घेड़ में हुआ। उन्होंने नवागाम-घेड़ के शारदा ग्राम स्कूल में पढ़ाई की। बचपन से ही क्रिकेट में रूचि रखने वाले जडेजा एक कॉलेज ड्रॉपआउट हैं।