IND vs ENG: ना बल्ला हिल सका और ना पैर, Bairstow के ऑफ स्टंप को चूमकर निकल गई गेंद; हैदराबाद में दिखी 'सर जडेजा' की क्लास
जॉनी बेयरस्टो 24 गेंदों का सामना करने के बाद 10 रन बनाकर खेल रहे थे। बेयरस्टो का विकेट चटकाने के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद रविंद्र जडेजा के हाथों में सौंपी। जड्डू ने भी अपने कैप्टन को बिल्कुल भी निराश नहीं किया। जडेजा के हाथ से निकली 28वें ओवर की चौथी गेंद को बेयरस्टो पढ़ने में पूरी तरह से नाकाम रहे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हैदराबाद में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की घूमती गेंदों का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। पहली पारी में तीन विकेट निकालने के बाद जड्डू दूसरी इनिंग में भी जमकर कहर बरपा रहे हैं। जडेजा की मिस्ट्री गेंद में जॉनी बेयरस्टो बुरी तरह से उलझकर रह गए और इंग्लिश बैटर को क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटना पड़ा। दूसरी इनिंग में खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम पांच विकेट गंवा चुकी है।
जड्डू की फिरकी का चला जादू
जॉनी बेयरस्टो 24 गेंदों का सामना करने के बाद 10 रन बनाकर खेल रहे थे। बेयरस्टो का विकेट चटकाने के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद रविंद्र जडेजा के हाथों में सौंपी। जड्डू ने भी अपने कैप्टन को बिल्कुल भी निराश नहीं किया। जडेजा के हाथ से निकली 28वें ओवर की चौथी गेंद को बेयरस्टो पढ़ने में पूरी तरह से नाकाम रहे।
इंग्लिश बैटर को उम्मीद थी कि गेंद टर्न लेकर बाहर की ओर निकलेगी, लेकिन बॉल सीधी रह गई और बेयरस्टो का ऑफ स्टंप ले उड़ी। बेयरस्टो क्लीन बोल्ड होने के बाद पूरी तरह से हक्के-बक्के नजर आए।Jaddu-gar 🪄
Bairstow is deceived 😵💫 by Jadeja's magical delivery! 😍#JioCinemaSports #BazBowled #IDFCFirstBankTestSeries #INDvENG pic.twitter.com/O4BrpPKeRn
— JioCinema (@JioCinema) January 27, 2024
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार Team India के साथ घटी यह घटना, तीन बल्लेबाजों ने मिलकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड
बुमराह ने डकेट-रूट को किया चलता
रविंद्र जडेजा से पहले जसप्रीत बुमराह ने अपनी रफ्तार के दम पर कहर बरपाते हुए डकेट को पवेलियन की राह दिखाई। बेन डकेट 52 गेंदों पर 47 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। डकेट और ओली पोप के बीच में अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी थी। जसप्रीत बुमराह के हाथ से निकली 19वें ओवर की पांचवीं गेंद ने डकेट के होश उड़ा दिए। गेंद हवा में लहराई और इंग्लिश बैटर का ऑफ स्टंप ले उड़ी।डकेट का ऑफ स्टंप दो बार गुलाटी खाकर दूर जाकर गिरा। डकेट को पवेलियन भेजने के बाद बूम-बूम बुमराह पूरी तरह से चार्जअप नजर आए और उनका सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। डकेट के बाद जो रूट को भी बुमराह ने महज 2 रन के स्कोर पर चलता किया।