Move to Jagran APP

IND vs AUS: Ravindra Jadeja की गेंद को समझ नहीं पाए स्‍टीव स्मिथ, बोल्‍ड होने के बाद पिच को घूरते रह गए, VIDEO

Ravindra Jadeja dismiss Steve Smith भारतीय टीम के बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने स्‍टीव स्मिथ को क्‍लीन बोल्‍ड किया। रवींद्र जडेजा की गेंद को स्‍टीव स्मिथ समझ नहीं पाए और लगातार पिच को घूरते रहे। इस पल का वीडियो वायरल हो गया है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Thu, 09 Feb 2023 04:36 PM (IST)
Hero Image
Ind vs Aus Ravindra jadeja Steve Smith Wicket
नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍कRavindra Jadeja Steve Smith Wicket India vs Australia। भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी की। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में जारी पहले टेस्‍ट के पहले दिन जडेजा ने 22 ओवर में 8 मेडन सहित 5 विकेट लिए। बाएं हाथ के गेंदबाज ने अपनी फिरकी से ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों को पूरे समय बैकफुट पर रखा।

जडेजा ने ऑस्‍ट्रेलिया के प्रमुख बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ को क्‍लीन बोल्‍ड किया, जो दिन के आकर्षण का केंद्र रहा। यह घटना ऑस्‍ट्रेलियाई पारी के 42वें ओवर की पहली गेंद की है। जडेजा ने आर्म गेंद अंदर की तरफ डाली, जिस पर स्मिथ अपना बल्‍ला नहीं अड़ा सके और गेंद उनके बल्‍ले व पैड के बीच से स्‍टंप पर जाकर लगी।

स्मिथ को बोल्‍ड होने पर विश्‍वास नहीं हुआ और वो पिच को घूरते हुए रह गए। जडेजा ने स्मिथ को बोल्‍ड करने के बाद जोरदार जश्‍न मनाया। जडेजा के स्मिथ को बोल्‍ड करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वैसे, यह पांचवां मौका है जब टेस्‍ट में जडेजा ने स्मिथ का शिकार किया।

भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को किया ऑलआउट

रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन (3 विकेट) की स्पिन जोड़ी के सामने ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों ने सरेंडर कर दिया। नागपुर टेस्‍ट के पहले दिन टॉस जीतकर बल्‍लेबाजी करने उतरी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 63.5 ओवर में 177 रन पर ऑलआउट हो गई। जडेजा ने स्मिथ के अलावा मार्नस लाबुशेन, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकोंब और टॉड मर्फी को अपना शिकार बनाया।

भारत का तगड़ा पलटवार

ऑस्‍ट्रेलिया को 177 रन पर ऑलआउट करने के बाद भारतीय टीम ने जोरदार पलटवार किया है। पहले दिन स्‍टंप्‍स तक 24 ओवर के खेल में भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं। कप्‍तान रोहित शर्मा 56* और रविचंद्रन अश्विन 0* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय टीम अभी ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍कोर से 103 रन पीछे है जबकि उसके 9 विकेट बचे हुए हैं।

यह भी पढ़ें: Mohammed Shami की लहराती गेंद पर घूमता हुआ गया ऑफ स्‍टंप, David Warner भौंचक्‍का रह गए, देखें बेहतरीन वीडियो

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: R Ashwin ने तोड़ा अनिल कुंबले का बड़ा रिकॉर्ड, बने ऐसा करने वाले नंबर-1 भारतीय गेंदबाज