Move to Jagran APP

Ravindra Jadeja Injured: चोट की वजह से रविंद्र जडेजा हुए Asia Cup से बाहर, फैंस ने कहा- दुख, दर्द, पीड़ा

बीसीसीआइ ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को उनको चोट लगी थी जिसकी वजह से वो चोटिल हो गए। वो बचे हुए मुकाबलों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। यह खबर सामने आने के बाद भारतीय क्रिकेट प्रशंसक को एक जोरदाक झटका लगा है।

By Piyush KumarEdited By: Updated: Fri, 02 Sep 2022 06:31 PM (IST)
Hero Image
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा हुए चोटिल।(फाइल फोटो)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja Injured) एशिया कप से बाहर हो चुके हैं। एशिया कप के दोनों मैचों में रविंद्र जडेजा जबरदस्त फॅार्म में दिख रहे थे। ऑलराउंडर जडेजा घुटने में लगी चोट की वजह से बाहर हुए हैं।

बीसीसीआइ ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को उनको चोट लगी थी जिसकी वजह से वो चोटिल हो गए। वो बचे हुए मुकाबलों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। यह खबर सामने आने के बाद भारतीय क्रिकेट प्रशंसक को एक जोरदाक झटका लगा है। सोशल मीडिया पर रविंद्र जडेजा की चोट की खबर आग की तरह फैल गई।

इस मामले पर कई यूजर्स ने अलग-अलग प्रितिक्रयाएं साझा की 

-- अगर चोटिल होने की प्रतियोगिता होती

-- दुख, दर्द, पीड़ा

-- चोटिल होने का सफर जारी

-- चोट का ऋषभ पंत से रिश्ता

--भारतीय क्रिकेट का खेमा

अक्षर को मिला मौका

रविंद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है। अक्षर पटेल स्टैंडबाई खिलाड़ियों में शामिल थे। वह जडेजा की तरह ही बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के साथ ही बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज भी हैं। बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे पर अक्षर ने शानदार प्रदर्शन किया था।