Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Ravindra Jadeja Joined BJP: भारतीय ऑलराउंडर ने की नई पारी की शुरुआत, बीजेपी में शामिल हुए रवींद्र जडेजा

Ravindra Jadeja Joined BJP भारतीय टीम के स्‍टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल से संन्‍यास का एलान किया था। अब उन्‍होंने नई पारी की शुरुआत की है। वह अब भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बन गये हैं। जामनगर विधायक और रवींद्र जडेजा की पत्‍नी रि‍वाबा जडेजा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी घोषणा की है।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Thu, 05 Sep 2024 03:37 PM (IST)
Hero Image
रवींद्र जडेजा ने ली बीजेपी की सदस्‍यता। इमेज- सोशल मीडिया

 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के स्‍टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल से संन्‍यास का एलान किया था। अब उन्‍होंने नई पारी की शुरुआत की है। वह अब भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बन गये हैं। जामनगर विधायक और रवींद्र जडेजा की पत्‍नी रि‍वाबा जडेजा ने एक्‍स पर इस बात की जानकारी दी।

चुनाव प्रचार में नजर आए

रवींद्र जडेजा को उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा के साथ कई बार चुनाव प्रचार में देखा गया था। कई रोड शो भी नजर आए थे। अब उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ले ली है। रिवाबा जडेजा ने एक्‍स पर इस बात का खुलासा किया है।

जडेजा इसी महीने होने वाली बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं। वह आखिरी बार टी20 विश्‍व कप 2024 मे खेले थे। भारत ने विश्‍व कप का खितााब अपने नाम किया था। इसके बाद जडेजा ने टी20 प्रारूप को अलविदा कह दिया था।

— Rivaba Ravindrasinh Jadeja (@Rivaba4BJP) September 2, 2024

टी20 इंटरनेशनल में बनाए 515 रन

इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय ऑलराउंडर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने अपने करियर में 74 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। इस दौरान 41 पारियों में उन्‍होंने 515 रन बनाए। इस फॉर्मेट में जडेजा ने 29.85 की औसत और 7.13 की इकॉनमी से 54 विकेट चटकाए हैं।

वनडे में जडेजा का प्रदर्शन

  • जडेजा ने अपने करियर में अब तक 197 वनडे खेले हैं।
  • इस दौरान 132 पारियों में उन्‍होंने 2756 रन बनाए हैं।
  • वनडे में जडेजा ने 13 अर्धशतक लगाए हैं।
  • इस प्रारूप में उन्‍होंने कोई शतक नहीं लगाया है।
  • इसके अलावा 189 पारियों में जडेजा ने 220 शिकार किए हैं।
  • 5/33 वनडे में उनका सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।

ये भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी से बाहर हुए मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक, रवींद्र जडेजा ने लिया नाम वापस, जानिए क्या है वजह

टेस्‍ट में जडेजा के आंकड़े

  • रवींद्र जडेजा ने अपने करियर में अब तक 72 टेस्‍ट मैच खेले हैं।
  • इस दौरान 105 पारियों में उन्‍होंने 36.14 की औसत और 55.83 की स्‍ट्राइक रेट से 3036 रन बनाए हैं।
  • इस दौरान उन्‍होंने 20 अर्धशतक और 5 शतक ठोके हैं।
  • टेस्‍ट में उनका सर्वाधिक स्‍कोर नाबाद 175 रन है।
  • इतना ही नहीं टेस्‍ट की 136 पारियों में उन्‍होंने 294 शिकार किए हैं।

ये भी पढ़ें: CSK ने धोनी और जडेजा की फोटो से की छेड़छाड़ तो आ गया तूफान, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है चर्चा