रवींद्र जडेजा ने भी पकड़ी रोहित-विराट की राह, T20I से लिया संन्यास
भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया। टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हरा ये खिताब जीता। इस खिताबी जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। अब टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर जडेजा ने भी यही फैसला किया है। उन्होंने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने जैसे ही टी20 वर्ल्ड कप-2024 का खिताब अपने नाम किया वैसे ही दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अब इस फेहरिस्त में रवींद्र जडेजा का नाम भी जुड़ गया है। जडेजा ने रविवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की जानकारी दी।
जडेजा लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए खेले। उनके करियर में भी वर्ल्ड कप की कमी थी और इस कमी को इस बार जडेजा ने पूरा कर दिया। जडेजा हालांकि वनडे और टेस्ट खेलते रहेंगे और आईपीएल में भी उनका शानदार खेल दिखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें- 'शाबाश रोहित, विराट वाकई जेंटलमैन...' सचिन ने दोनों के लिए लिखा खास संदेश, भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं
हमेशा दिया बेस्ट
जडेजा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर अपने संन्यास का ऐलान किया और बताया कि वह गर्व के साथ इस फॉर्मेट को अलविदा कह रहे हैं। जडेजा ने लिखा, "कृतज्ञता से भरे हुए दिल के साथ मैं टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह रहा हूं। मैंने हमेशा अपने देश के लिए बेस्ट देने की कोशिश की और बाकी फॉर्मेट में भी यही करने की कोशिश करूंगा। टी20 वर्ल्ड कप जीतना मेरा सपना था जो सच हो गया। ये मेरे टी20 करियर का पिनेकल है। यादों, सपोर्ट के लिए शुक्रिया।"
View this post on Instagram