Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

WPL 2023, DC vs RCB: दिल्ली और आरसीबी के बीच भिड़ंत आज, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

हिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन 4 मार्च से शुरू हो चुका है जहां पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 143 रन से करारी शिकस्त दी। आज यानी 5 मार्च को लीग के दूसरे मैच में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने सामने होंगी।

By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sun, 05 Mar 2023 10:00 AM (IST)
Hero Image
DC vs RCB Predicted Playing-11 WPL 2023

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। DC vs RCB Predicted Playing-11। महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन 4 मार्च से शुरू हो चुका है, जहां पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 143 रन से करारी शिकस्त दी और ओपनिंग मैच अपने नाम किया। तो वहीं आज यानी 5 मार्च को लीग के दूसरे मैच में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने सामने होंगी।

बता दें कि इस मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना आरसीबी की कप्तानी करती हुई नजर आएंगी जो महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन में सबसे महंगी बिकने वाले खिलाड़ी थी। दूसरी-तरफ दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी मेग लैनिंग करती हुई नजर आएंगी, जिन्होंने हाल में ही अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को छठी बार टी-20 चैंपियन बनाया है। वहीं, मैच में लैनिंग के अलावा रिचा घोष और जेमिमा रोड्रिग्ज भी एक्शन में नजर आएंगी।

DC vs RCB: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

1. राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम (RCB W Predicted Playing-XI)

सलामी बल्लेबाज: स्मृति मंधाना, डीडी कसत

मध्य क्रम: एचसी नाइट, एसएस पवार, सोफी डिवाइन

ऑलराउंडर: एलिस पैरी, कनिका आहूजा, रिचा घोष

गेंदबाज: श्रेयांका पाटिल, रेणुका सिंह और एमएल स्कत

संभावित प्लेइंग-11: स्मृति मंधाना (कप्तान), डीडी कसत, एचसी नाइट, एसएस पवार, सोफी डिवाइन, एलिस पैरी, कनिका आहूजा, रिचा घोष, श्रेयांका पाटिल, रेणुका सिंह और एमएल स्कत।

2. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals W Predicted Playing-XI)

सलामी बल्लेबाज: शेफाली वर्मा, एलिस कैपसी

मध्य क्रम: मेग लैनिंग , जेमिमा रोड्रिग्स, लॉरा हैरिस, तान्या भाटिया

ऑलराउंडर: मरिजाने कप्प, शिखा पांडे

गेंदबाज: अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, पूनम यादव

दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग-11: मैग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्ज, जेसिआ अख्तर, शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, तीतस सधू, एम मनी, एम कैप, टी भाटिया, जेश जोनासेन और पूनम यादव।