Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Republic Day: 26 जनवरी को टेस्ट क्रिकेट में बना था वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, 30 साल बाद न्यूजीलैंड ने दोहराया यह कमाल

एडिलेड में 26 जनवरी 1993 को वेस्टइंडीज ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचा था। जो 30 सालों तक कयाम रहा। इसमें टेस्ट मैच के इतिहास में सबसे कम रन से जीत का रिकॉर्ड बना था जो 14 मार्च 2023 तक बरकरार रहा। हालांकि यह रिकॉर्ड 26 जनवरी को नहीं टूटा लेकिन मार्च में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर इतिहास को दोहराया था।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 24 Jan 2024 10:48 PM (IST)
Hero Image
टेस्ट इतिहास में एक रन से जीत।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। 1 Run Win In Test Cricket on Republic Day: न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन में 14 मार्च साल 2023 को इंग्लैंड के खिलाफ वो कारनामा कर दिखाया था, जो पिछले 30 सालों में नहीं हु्आ था। न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में एक रन से रोमांचक जीत हासिल कर 26 जनवरी 1993 के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया था। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ था।

26 जनवरी 1993 को एडिलेड में वेस्टइंडीज ने इतिहास रचा था। जो 30 सालों तक कयाम रहा। इसमें टेस्ट मैच के इतिहास में सबसे कम रन से जीत का रिकॉर्ड बना था, जो 14 मार्च 2023 तक बरकरार रहा। हालांकि, यह रिकॉर्ड 26 जनवरी को नहीं टूटा, लेकिन मार्च में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर इतिहास को दोहराया था।

कैरेबियाई टीम ने रचा था इतिहास

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच एडिलेड में खेले गए उस टेस्ट मैच में कैरेबियाई टीम ने केवल 1 रन से जीत दर्ज की थी। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार हुआ था जब किसी टीम ने एक रन से जीत दर्ज की थी। यह टेस्ट मैच बेहद रोमांचक था और इसकी बानगी न उससे पहले कभी नहीं देखी गई।

यह मुकाबला एडिलेड में खेला गया था। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। वेस्टइंडीज ने 252 रन का स्कोर बनाया। जवाब में मेजबान टीम ने 213 रन बनाए। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 146 पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया को चौथी पारी में 186 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन कंगारू टीम 184 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज के कर्टले एम्ब्रोज ने 10 विकेट लिए थे।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का टेस्ट करियर खत्म! कप्तान रोहित शर्मा ने बातों ही बातों में दिए संकेत

एक रन से जीतने वाली टीम

  • न्यूजीलैंड की इंग्लैंड पर 1 रन से जीत, वेलिंग्टन, 2023
  • वेस्टइंडीज की ऑस्ट्रेलिया पर 1 रन से जीत, एडिलेड, 1993
  • इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया पर 2 रनों से जीत, बर्मिंघम, 2005

फॉलोऑन के बावजूद जीते गए टेस्ट मैचों के नतीजे

  • सिडनी, 1894: इंग्लैंड 10 रनों से जीता
  • लीड्स, 1981: इंग्लैंड 18 रनों से जीता
  • कोलकाता, 2001: भारत 171 रनों से जीता
  • वेलिंग्टन, 2023 : न्यूजीलैंड 1 रन से जीता

30 साल बाद न्यूजीलैंड ने दोहराया कारनामा

इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 435 रनों का स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी थी। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 209 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी और उसे फॉलोऑन खेलना पड़ा था। इसके बाद न्यूजीलैंड ने 483 का बड़ा स्कोर बना दिया और इंग्लैंड को 258 रनों के लक्ष्य दिया।

इंग्लैंड की पूरी टीम 256 रन बनाकर सिमट गई। टिम साउदी ने तीन और मैट हेनरी ने 2 विकेट चटकाए थे। सबसे बढ़कर न्यूजीलैंड की टीम फॉलोऑन के बाद टेस्ट जीतने वाली महज चौथी टीम बन गई थी।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'मैकुलम बैठा हुआ है...' अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के टेस्ट कोच पर किया मजाक, अपनी बॉलिंग रणनीति पर दी बड़ी जानकारी