“रीवाचंल एक्सप्रेस” कुलदीप सेन का टीम इंडिया में चयन, पिता चलाते हैं सैलून की दुकान
Rewanchal Express Kuldeep Sen कुलदीप सेन का जन्म 28 अक्टूबर 1996 को रीवा के ग्राम हरिहरपुर में हुआ था। पिता रामपाल सेन की सिरमौर चौराहे पर सैलून शॉप चलाते हैं। तीन भाइयों में सबसे बड़े कुलदीप सेन हैं।
By Umesh KumarEdited By: Updated: Tue, 01 Nov 2022 10:13 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। बीसीसीआई ने सोमवार को न्यूजीलैंड दौरे के लिए 16 सदस्यीय इंडिया टीम की घोषणा कर दी है। मध्यप्रदेश के रीवा जिले के रहने वाले कुलदीप सेन को टीम इंडिया में जगह दी गई। टीम इंडिया 18 नवंबर से न्यूजीलैंड में वनडे मैच खेलेगा।
कुलदीप सेन का जन्म 28 अक्टूबर 1996 को रीवा के ग्राम हरिहरपुर में हुआ था। पिता रामपाल सेन की सिरमौर चौराहे पर सैलून शॉप चलाते हैं। तीन भाइयों में सबसे बड़े कुलदीप सेन हैं। दूसरे नंबर के भाई राजदीप सेन का मध्यप्रदेश पुलिस में चयन हुआ है। तीसरे नंबर के जगदीप सेन कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाते हैं।
आइपीएल में की है शानदार गेंदबाजी
युवा तेज गेंदबाज कुलदीप सेन पिछले IPL के सीजन में अपनी गेंदबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। कुलदीप राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हैं। पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जाएंट के खिलाफ आखिरी ओवर में 14 रन भी बनाए थे। पिछले सीजन के आइपीएल में कुलदीप ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 7 मैच में 8 विकेट लिए थे।रीवांचल एक्सप्रेस के नाम से प्रसिद्ध
कुलदीप सेन को उनकी तेज गेंदबाजी के कारण उन्हें रीवांचल एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता है। कुलदीप सेन 140-145 की गति से गेंदबाज करने की क्षमता रखते हैं। माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड की पिचों पर उन्हें काफी मदद मिल सकती है। आइपीएल खेलने के कारण वह कई न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को गेंदबाजी भी कर चुके हैं।
न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय ODI टीम
शिखर धवन (कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, शहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन और उमरान मलिक।