ICC T20 Rankings: इन महिला खिलाड़ियों ने हासिल की टी-20 करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग, लिस्ट में 2 भारतीय शामिल
ICC T20 Player Rankings Richa GhoshRenuka Singh भारतीय महिला टीम ने 20 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले को DLS नियम के अनुसार 5 रन से अपने नाम किया। बता दें कि भारतीय टीम ने जीत के साथ ही टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली।
By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Tue, 21 Feb 2023 05:19 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ICC T20 Player Rankings, Richa Ghosh,Renuka Singh। भारतीय महिला टीम ने 20 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले को DLS नियम के अनुसार 5 रनों से अपने नाम किया। बता दें कि भारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है।
इसके बाद आईसीसी ने आज यानी 21 फरवरी को अपडेटेड आईसीसी महिला टी-20 रैंकिंग जारी की है, जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को फायदा हुआ है। दोनों खिलाड़ियों ने अपने टी-20 करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है।
ICC Rankings: Richa Ghosh और Renuka Singh को हुआ बंपर फायदा
दरअसल, भारतीय महिला टीम ने आरलैंड के खिलाफ ग्रुप-बी के अपने आखिरी मुकाबले को डीएलएस मेथड के हिसाब से 5 रनों से जीत हासिल की। वहीं, टी-20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद आईसीसी महिला टी-20 रैंकिंग में ऋचा घोष (Richa Ghosh) और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह (Renuka Singh) को काफी फायदा मिला है।
ऋचा पहली बार बल्लेबाजों की महिला टी-20 रैंकिंग में शीर्ष-20 में पहुंच गई है। 20वें पायदान पर ऋचा 572 रेटिंग के साथ मौजूद है। इसके अलावा हरमनप्रीत कौर 13वें स्थान पर 598 रेटिंग के साथ है। वहीं, जेमिमा रोड्रिग्ज 12वें स्थान, तो शेफाली वर्मा 10वें स्थान पर पहुंच गई है। स्मृति मंधाना तीसरे स्थान पर 731 रेटिंग के साथ विराजमान है।
Muneeba Ali और Amelia Kerr ने भी हासिल की टी-20 करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग
बता दें कि 15 फरवरी 2023 को पाकिस्तान महिला क्रिकेटर मुनीबा अली ने आयरलैंड के खिलाफ 68 गेंदों में 102 रन बनाकर महिला टी20 में शतक बनाने वाली पहली पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गईं। इससे उन्हें फायदा हुआ, वह आईसीसी टी-20 रैंकिंग में दस पायदान ऊपर उठकर 64वें स्थान पर पहुंच गई, जो कि उनकी अब तक की सर्वश्रेष्ठ है।
इसके अलावा अमेलिया केर, दुनिया के 13वें सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज बन गई हैं, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच विनिंग 66 रन बनाकर टी-20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में 16वां स्थान हासिल कर लिया है, जो अब तक का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वह टी20 रैंकिंग में ऑलराउंडरों की सूची में नंबर 3 स्थान पर पहुंच गई है।अगर बात करें विमेंस टी-20 बॉलिंग रैंकिंग की तो रेणुका सिंह को अपने शानदार प्रदर्शन से काफी फायदा हुआ। रेणुका पांचवे स्थान पर पहुंच गई है। उनकी रेटिंग 711 है। बता दें कि रेणुका ने आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में भी शानदार गेंदबाजी से दो अहम विकेट चटकाए। वहीं, चौथे नंबर पर दीप्ति शर्मा 733 रेटिंग के साथ मौजूद है।
यह भी पढ़े:Kl Rahul के बचाव में उतरे Aakash Chopra, वेंकटेश प्रसाद को सचिन पाजी के आकंड़े दिखाकर दिया मुंह-तोड़ जवाब
यह भी पढ़े:30 साल के भारतीय तेज गेंदबाज ने खुद को बताया पूरी तरह फिट, IPL 2023 में बल्लेबाजों के लिए बनेगा काल