IPL 2025: ऋषभ पंत होंगे कप्तान! 18वें सीजन में कैसी होगी PBKS, Ricky Ponting ने कर दिया खुलासा
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए गुरुवार को सभी फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन प्लेयर्स की सूची जारी की। पंजाब किंग्स ने सबसे कम 2 अनकैप्ड प्लेयर्स को ही रिटेन किया। PBKS ने शशांक सिंह को 5.5 करोड़ रुपये और प्रभसिमरन सिंह को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया। ऐसे में फ्रेंचाइजी के पर्स में सबसे ज्यादा रुपये बचे हुए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2025 के लिए गुरुवार को सभी फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट जारी की। पंजाब किंग्स ने सबसे कम 2 अनकैप्ड प्लेयर्स पर भरोसा जताया। PBKS ने शशांक सिंह (5.5 करोड़ रुपये) और प्रभसिमरन सिंह (4 करोड़ रुपये) को रिटेन किया।
ऐसे में फ्रेंचाइजी सबसे ड़े पर्स के साथ मेगा ऑक्शन में उतरेगी। पंजाब के पर्स में 110.5 करोड़ रुपये हैं। हालांकि, पंजाब किंग्स को पूरी टीम ही बनानी है। उन्हें नए कप्तान की तलाश है। ऐसे में पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने फ्रेंचाइजी को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं।
𝑷𝒓𝒂𝒃𝒉 𝒑𝒂𝒂𝒋𝒊 𝒂𝒂 𝒈𝒂𝒚𝒆 𝒐𝒚𝒆! 🤩#SherSquad, Prabh is ready to roar once again in Red and Gold! 💥#PrabhsimranSingh #PunjabKings #IPLRetentions #IPL2025 pic.twitter.com/lhir2B29uB
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) October 31, 2024
रिकी पोंटिंग ने किया खुलासा
रिकी पोंटिंग ने कहा कि वह चाहते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पंजाब किंग्स "सबसे मनोरंजक फ्रेंचाइजी" बने। पंजाब किंग्स ने अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में बताया, "मैं एक नई शुरुआत को लेकर सबसे ज्यादा उत्साहित हूं। रिटेंशन लिस्ट के साथ इसकी शुरुआत हो गई है। यह अच्छी तरह से डॉक्यूमेंटड है कि मैंने पंजाब किंग्स के साथ क्या किया है।"सबसे डायनमिक फ्रेंचाइजी बने
पोंटिंग ने कहा, "हमने 2 अनकैप्ड प्लेयर्स को रिटेन किया है। हम लंबे समय से सबसे बड़े पर्स के साथ नीलामी में जा रहे हैं। इसलिए, हमारे पास खिलाड़ियों की एक पूरी टीम को एक साथ रखने की क्षमता है। मैं चाहता हूं कि हम आईपीएल में सबसे डायनमिक और सबसे मनोरंजक फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों का ग्रुप बनें।"
Shashank is back to make his 𝙢𝙖𝙧𝙠, ready to ignite the spark! 🔥♥️#ShashankSingh #PunjabKings #IPLRetentions #IPL2025 pic.twitter.com/OutelPAAd5
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) October 31, 2024
पंत नीलामी के लिए उपलब्ध हैं
केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जाइंट्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन नहीं किया है। पोटिंग ने इस पर हैरानी जताई। उन्होंने कहा, "बहुत सारे रोमांचक खिलाड़ी हैं। यदि आप चाहें तो मैं कुछ गैर-भारतीय रिटेन्शन से थोड़ा हैरान हूं, क्योंकि श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत दोनों नीलामी में उपलब्ध हैं।"ये भी पढ़ें: 'कोई बहुत जल्द पीली जर्सी पहनेगा', सुरेश रैना ने किया बड़ा खुलासा, दिल्ली में हुई मुलाकात का बताया किस्सा