Rinku Singh को मिला गोल्डन चांस, बीसीसीआई ने इंग्लैंड के धुरंधरों के खिलाफ मैच के लिए दिया टीम में मौका
रिंकू सिंह को लंबे प्रारूप में खुद को साबित करने का गोल्डन चांस मिला है। बीसीसीआई ने घोषणा की है कि रिंकू सिंह को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए स्क्वाड में शामिल किया है। रिंकू सिंह को पहले केवल तीसरे मुकाबले के लिए टीम में जगह मिली थी लेकिन बीसीसीआई ने मंगलवार को एक बार फिर टीम में बदलाव की घोषणा की।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टी20 टीम में फिनिशर की जगह पक्की कर चुके रिंकू सिंह को बड़े प्रारूप में खुद को साबित करने का एक गोल्डन चांस मिला है। बीसीसीआई ने मंगलवार को घोषणा की है कि रिंकू सिंह को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए स्क्वाड में शामिल किया गया है।
रिंकू सिंह को पहले केवल तीसरे मैच के लिए स्क्वाड में शामिल किया था, लेकिन मंगलवार को चयनकर्ता समिति ने अपना फैसला बदलकर यूपी के क्रिकेटर को दूसरे मैच के लिए भी स्क्वाड में शामिल किया। बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये इसकी घोषणा की।
यह भी पढ़ें: Rinku Singh के लिए इससे बड़ी तारीफ क्या होगी? दिग्गज क्रिकेटर ने कहा- वो है बाएं हाथ के MS Dhoni जैसा
बीसीसीआई ने क्या कहा
पुरुष चयन समिति ने रिंकू सिंह को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए स्क्वाड में शामिल किया है। भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच 24 जनवरी से दूसरा चार दिवसीय मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा।
🚨 NEWS 🚨
Rinku Singh added to India ‘A’ squad for 2nd four-day match against England Lions.
Details 🔽https://t.co/rzPpDxD0OB
— BCCI (@BCCI) January 23, 2024
अब कैसा है स्क्वाड
दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए का स्क्वाड इस प्रकार है:
अभिमन्यु ईस्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, कुमार कुशाग्र, वॉशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे, विधवत कावेरप्पा, उपेंद्र यादव, आकाश दीप, यश दयाल और रिंकू सिंह।रिंकू के पास बेहतरीन मौका
रिंकू सिंह को आईपीएल से पहचान मिली, जहां उन्होंने अपनी विस्फोटक पारियों से जलवा बिखेरा। इसके बाद फटाफट क्रिकेट में रिंकू सिंह को जगह मिली। रिंकू ने घरेलू क्रिकेट में पहले भी लंबे प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन किया और माना जा रहा है कि उन्हें तीनों प्रारूपों के लिए उपयुक्त माना जा रहा है। यही वजह है कि रिंकू सिंह को लंबे प्रारूप के लिए भी टीम में जगह दी जा रही है।
रिंकू सिंह के पास ऐसे में खुद को साबित करने का सुनहरा मौका है। अगर रिंकू सिंह मिले मौके को भुनाने में कामयाब हुए, तो हो सकता है कि जल्द ही लंबे प्रारूप में भी राष्ट्रीय टीम से रिंकू सिंह को बुलावा आए। उत्तर प्रदेश का क्रिकेटर हर हाल में खुद को साबित करना चाहेगा।