मां ने लिए पैसे उधार, परिवार बना सबसे बड़ी ताकत, Rinku Singh की कहानी सुनकर छलक पड़ेंगे आंखों से आंसू
आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 इंटनरेशनल मुकाबले में रिंकू सिंह ने अपना डेब्यू किया। हालांकि आईपीएल 2023 में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले रिंकू को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। रिंकू ने बताया कि उनकी मां ने उन्हें कड़ी मेहनत करने के लिए काफी प्रेरित किया और उनकी कामयाबी में फैमिली का रोल बेहद अहम रहा।
रिंकू की संघर्ष भरी कहानी
रिंकू सिंह ने जियो सिनेमा के एक शो पर बातचीत करते हुए बताया, "भारतीय टीम से आई इस कॉल को हासिल करने के लिए बहुत खून-पसीना लगा है। खेल के प्रति मेरे पैशन ने मुझे आर्थिक तंगी और बाकी चीजों से ऊपर उठने में मदद की। एक चीज जिसने मेरे अंदर की आग को जलाया रखा वो था मेरी फैमिली को अच्छी लाइफ देना, जो तभी संभव हो सकता था जब मैं स्पोर्ट्स में आगे की सीढ़ियां चढ़ सकूं। मुझे खुद पर भरोसा था और उसने मुझे मजबूत बनाया।"
मां का बलिदान
रिंकू सिंह ने अपनी मां के बलिदान को लेकर बात करते हुए कहा, "वह काफी खुश थे। मेरी मां मुझसे हमेशा ही कड़ी मेहनत करने को कहती थी, ताकि मैं भारतीय टीम में जगह बना सकूं और अब ऐसा हो पाया है। यानी मैं अपनी मां का सपना जी रहा हूं। मेरे परिवार का मेरी यात्रा में काफी बड़ा रोल रहा है। जब मेरे करियर के लिए उनके पास पर्याप्त पैसे नहीं थे, तो मेरी मां ने अन्य लोगों से पैसे उधार लिए ताकि मैं खेल सकूं। आज मैं जो भी हूं वो उनके सपोर्ट की वजह से हूं।"