Move to Jagran APP

Rishabh Pant Car Accident: रिषभ पंत की कार टकराने के बाद किस तरह पकड़ी आग, दुर्घटना का CCTV फुटेज आया सामने

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) की कार का एक्सीडेंट हो गया है। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पंत की कार का कैसे एक्सीडेंट हुआ और उनकी कार में कैसे आग लगी ये साफ नजर आ रहा है।

By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Fri, 30 Dec 2022 01:00 PM (IST)
Hero Image
Rishabh Pant Car Accident in Roorkee CCTV Video Viral (Design Photo)
 नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Rishabh Pant Car Accident at Roorkee। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) की कार का एक्सीडेंट हो गया है। बता दें पंत दिल्ली से रुड़की अपने घर के लिए निकले थे, लेकिन रुड़की के नारसन बॉर्डर के पास उनकी कार रैलिंग से टकराई और पंत की कार का एक्सीडेंट हुआ। उनके एक्सीडेंट को लेकर हाल ही में सोशल मीडिया पर एक CCTV वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पंत की कार का कैसे एक्सीडेंट हुआ उसमें साफ नजर आ रहा है।

Rishabh Pant के एक्सीडेंट का वीडियो हुआ वायरल

दरअसल टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) के कार एक्सीडेंट का एक सीसीटीवी वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि पंत दिल्ली से रुड़की जाते वक्त कार में अकेले सवार थे, ऐसे में ये अनुमान लगाया जा रहा है कि झपकी आने से उनका बैलेंस डगमगाया और ये हादसे हुआ।

25 साल के रिषभ पंत (Rishabh Pant) की कार का एक्सीडेंट जिस जगह पर हुआ उसे ब्लैक स्पॉट कहा जाता है। यानि की इस जगह पर इससे पहले भी कई सड़क हादसे हो चुके है। ये जगह काफी जानलेवा है। बता दें वायरल हो रहे सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि पंत की कार तेज गति से आई और डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे के बाद उनके कार में भीषण आग लग गई। इस दौरान पंत कार की खिड़की तोड़ कर बाहर निकले। सीसीटीवी (CCTV Video) में रिकॉर्डिड घटना सुबह 5 बजकर 20 मिनट की है।

Rishabh Pant की चोट पर डॉक्टर ने दिया बयान

बता दें रिषभ पंत (Rishabh Pant) की गाड़ी में जिस वक्त आग लगी, पंत उस दौरान बेहोश थे और सड़क पर गिरे पड़े थे। ऐसे में पास के 3 लोग उन्हें अस्पताल ले गए। वहीं डॉक्टर सुशील नागर ने बताया कि उनकी कुछ महत्वपूर्ण जांच कराई जा रही हैं। डॉक्टर के अनुसार रिषभ के माथे और बाएं आंख, घुटने में भी चोटे आई है और उनकी पीठ पर खरोंच आई है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि एक्स-रे रिपोर्ट के अनुसार उसके शरीर पर कोई फ्रैक्चर नहीं है और न ही कोई जलने का निशान है।

यहां भी पढ़िए

Rishabh Pant Accident: कार का शीशा तोड़कर खुद बाहर निकले थे ऋषभ पंत, हर अपडेट यहां पढ़ें

Rishabh Pant Car Accident News: वीरू से लेकर पोंटिंग तक खेल हस्तियों ने रिषभ पंत के जल्‍द ठीक होने की कामना की