Rishabh Pant Car Accident: ऋषभ पंत कार से इस तरह बाहर निकलने में हुए कामयाब, एक्सीडेंट की 5 बड़ी बातें
Rishabh Pant in hospital after serious car crash भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) की कार का दल्ली से रुड़की जाते समय बड़ा हादसा हो गया। बता दें कार हादसे में रिषभ गंभीर रुप से चोटिल हो गए हैं।
By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Fri, 30 Dec 2022 11:26 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Rishabh Pant Car Accident। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) की कार का दिल्ली से रुड़की जाते समय बड़ा हादसा हो गया। बता दें कार हादसे में रिषभ गंभीर रुप से चोटिल हो गए हैं। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास उनकी कार हादसे का शिकार हुई और उसमें आग लग गई।
पंत ने कार का शीशा हाथ से तोड़कर अपनी जान बचाई। दरअसल पंत (Rishabh Pant) दिल्ली से रुड़की खुद कार चलाकर जा रहे थे, ऐसे में उनका एक्सीडेंट ठीक उसी जगह हुआ जिसे 'ब्लैक स्पॉट' कहा जाता है। यानि उस जगह पर कई हादसे पहले भी हो चुके हैं। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते है पंत के कार एक्सीडेंट से जुड़ी 5 सबसे बड़ी बातें।
Rishabh Pant के एक्सीडेंट से जुड़ी 5 बातें
1. रिषभ पंत ने हाथ से तोड़ा शीशा
बता दें टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) को घुटने में चोट के चलते श्रीलंका सीरीज में आराम दिया गया। जिसके बाद पंत आज यानि 30 दिसंबर को दिल्ली से रुड़की के लिए रवाना हुए, लेकिन रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास उनकी कार हादसे का शिकार हुई। इस वक्त पंत कार में अकेले सवाल थे और उनकी कार का एक्सीडेंट उस जगह पर हुआ जिसे 'ब्लैक स्पॉट' कहा जाता है। इस जगह पर कई हादसे पहले भी हो चुके है। ऐसे में जैसे ही पंत की कार रेलिंग से टकराई, तो पंत ने हाथ से शीशा तोड़ा और बाहर कूदकर अपनी जान बचाई।
2. रेलिंग से टकराई पंत की मर्सिडीज कार
बता दें ऋषभ (Rishabh Pant) की कार रेलिंग से टकराई, जिसके बाद उनकी कार में आग लग गई। गनीमत ये रही कि पंत कार से बाहर निकल गए थे। बाद में बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया गया। एक्सीडेंट का शिकार हुई कार मर्सिडीज कार थी, जिसमें पंत अकेले बैठकर अपने घर के लिए रवाना हो रहे थे।