Move to Jagran APP

BGT: सरफराज ने ऐसा क्या किया, जिससे हंसते-हंसते जमीन पर गिरे पंत; कोहली-ध्रुव का भी रिएक्शन आया सामने- VIDEO

BGT 2024-25 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट 22 नंवबर से होना है। पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाना है। इस टेस्ट से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सरफराज खान ने कुछ ऐसा किया जिसके बाद कोहली-पंत और ध्रुव अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Wed, 20 Nov 2024 04:20 PM (IST)
Hero Image
Sarfaraz Khan ने क्या किया, जिसके बाद हंसते-हंसते लोट-पोट हुए भारतीय स्टार्स
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली, ऋषभ पंत और ध्रुव जुरैल का एक वीडियो तेजी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह सरफराज खान के कैच को देखकर हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि सरफराज खान ने जिस तरह से गेंद को कैच किया, उससे सभी प्लेयर्स काफी हंसने लगे। पंत तो हंसते-हंसते जमीन पर ही लेट गए। आखिर जानते हैं सरफराज ने ऐसा क्या किया?

Sarfaraz Khan ने क्या किया, जिसके बाद हंसते-हंसते लोट-पोट हुए भारतीय स्टार्स

दरअसल, 22 नंवबर से भारत-ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia 1st Test) के बीच पर्थ में पहला टेस्ट मैच का आगाज होना है। इस टेस्ट से पहले टीम इंडिया प्रैक्टिस कर रह हैं। प्रैक्टिस मैच के दौरान सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा रहा है कि सरफराज खान, विराट कोहली, पंत और जुरेल कैच पकड़ने का अभ्यास कर रहे हैं।

कैच पकड़ने की प्रैक्टिस के दौरान सरफराज खान ने एक आसान-सा कैच ड्रॉप कर दिया। उनके हाथ से गेंद छूट जाती है और यह सभी देखकर विराट कोहली, ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल हंसने लगते हैं। पंत तो इतना हंसते हैं कि वह मैदान पर ही गिर जाते हैं। वहीं, विराट और ध्रुव भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते।

यह भी पढ़ें: BGT: 'Virat Kohli को भूलकर भी स्‍लेज न करें वरना...', ऑस्‍ट्रेलिया को पूर्व कप्‍तान ने दे डाली कड़ी चेतावनी

Dhruv Jurel को मिल सकता हैं पर्थ टेस्ट खेलने का मौका

ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने भारतीय टीम की तरफ से तीन टेस्ट मैच खेले है, जो कि इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेला, जिसमें शानदार प्रदर्शन कर हर किसी को इंप्रेस किया। राजकोट में अपनी एकमात्र पारी में, जुरेल ने बल्ले से 46 रन बनाए और इसके बाद रांची में बल्ले से 90 और नाबाद 39 रन की पारी खेली। अब पर्थ टेस्ट में ये कयास लगाया जा रहा है कि शुभमन गिल को वह रिप्लेस कर सकते हैं।

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इस प्रकार-

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, विराट कोहली, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हर्षित राणा, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क।