Move to Jagran APP

सड़क हादसे के बाद Rishabh Pant ने पहली बार किया ये कारनामा, सोशल मीडिया पर फैंस के कमेंट्स की आई बाढ़

ऋषभ पंत विश्व कप 2023 में अपनी वापसी को लेकर लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं। ऐसे में अब पंत 140 किमी प्रति घंटे से अधिक गति वाली गेंदों का सामना कर रहे हैं। इससे पहले बीसीसीआई ने भी पंत की रिकवरी को लेकर जानकारी दी थी। पंत के वापसी की बात को सुनकर फैंस ने काफी खुश जाहिर की है।

By Jagran NewsEdited By: Geetika SharmaUpdated: Sat, 05 Aug 2023 02:40 PM (IST)
Hero Image
सड़क हादसे के बाद ऋषभ पंत ने उठाया बल्ला. पोटो- ट्विटर.
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Rishabh Pant Comeback: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पिछले महीने ऋषभ पंत की रिकवरी को लेकर अपडेट जारी किया था। बीसीसीआई ने बताया कि पंत ने अपनी बल्लेबाजी की प्रैक्टिस फिर से शुरू कर दी है। इससे भारतीय क्रिकेट जगत में खुशी का माहौल है।

हादसे के बाद पहली बार पकड़ा बल्ला-

पिछले साल दिसंबर में अपनी भीषण कार दुर्घटना Rishabh Pant accident के बाद यह पहली बार था कि पंत ने बल्लेबाजी शुरू की। अब एक साइट ने दावा किया है कि पंत अब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में नेट पर 140 किमी प्रति घंटे से अधिक गति वाली गेंदों का सामना कर रहे हैं।

फैंस ने दी प्रतिक्रिया-

रिपोर्ट के सामने आने के बाद फैंस ने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। सोशल मीडिया लोगों के शुभ संदेश से भर गया। ऐसे में बीसीसीआई की कोशिश है कि पंत 2023 विश्व कप Rishabh Pant recovery से पहले टीम में वापसी करें, लेकिन सब कुछ उनकी फिटनेस पर निर्भर करता है। 

क्या बोले यूजर्स-

एक यूजर ने लिखा कि मुझे उम्मीद है कि लीजेंड वापस आएगा। एक अन्य फैन ने पूछा कि क्या विश्व कप के लिए वापसी का कोई मौका है? एक अन्य फैन ने लिखा कि "अगर इसमें कुछ समय लगता है तो ठीक है, कृपया इसमें जल्दबाजी न करें... उन्हें खोना नहीं चाहते। वह क्रिकेट और विशेषकर टेस्ट क्रिकेट में बहुत उत्साह लाते हैं।"

2023 में हुआ था सड़क हादसा-

पिछले साल 30 दिसंबर को पंत Rishabh Pant की कार दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज गंभीर रूप से घायल हुए और उनके शरीर पर चोटें आईं। बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग फिर से शुरू करने के बावजूद पंत की वापसी की तारीख अभी भी काफी दूर नजर आ रही है। हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार पंत अपने प्रैक्टिस के दौरान अच्छी वापसी कर रहे हैं।