PBKS vs DC: 454 दिन बाद एक्शन में लौटे Rishabh Pant, मैदान पर हर कोई हुआ खड़ा; तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा स्टेडियम
आईपीएल 2024 के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत पंजाब किंग्स के साथ हो रही है। डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श टीम को अच्छी शुरुआत देने के बाद पवेलियन लौट चुके हैं। डेविड वॉर्नर के आउट होने के बाद ऋषभ पंत 454 दिन बाद मैदान पर लौटे। पंत का फैन्स ने खड़े होकर और तालियां बजाकर जोरदार स्वागत किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। डेविड वॉर्नर 29 रन बनाकर पवेलियन की ओर चले। वॉर्नर के आउट होने के दुख से ज्यादा दिल्ली कैपिटल्स के फैन्स को खुशी थी। मैदान पर मौजूद हर इंसान का चेहरा खिल उठा था। हर कोई अपनी जगह पर खड़ा हो गया और तालियों की गड़गड़ाहट से स्टेडियम गूंज उठा। यह खुशी का पल था, क्योंकि जिंदगी की लंबी लड़ाई जीतने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 454 दिन बाद बल्ला थामे मैदान पर उतर रहे थे।
पंत का हुआ जोरदार स्वागत
कार एक्सीडेंट की वजह से लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे ऋषभ पंत 454 दिन बाद मैदान पर लौट। दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में पंत ने बल्ला थामकर मैदान पर वापसी की है। स्टेडियम में मौजूद हर किसी ने पंत का तालियों बजाकर स्वागत किया। पंत भी 22 गज की पिच पर लौटने के बाद खुश दिखाई दिए और उन्होंने ऊपर की ओर देखते हुए भगवान का धन्यवाद किया।
THE ENTRY OF RISHABH PANT IN CRICKET FIELD AFTER 454 DAYS...!!!!!
The Whole stadium giving standing ovation to him - Welcome back, Pant.🙌🔥pic.twitter.com/iACuJ9ggdW
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) March 23, 2024
पिछले सीजन किया था मिस
ऋषभ पंत का पिछले साल भयंकर कार एक्सीडेंट हुआ था। पंत को कई गंभीर चोटें आई थीं और उन्हें सर्जरी से भी गुजरना पड़ा था। चोटिल होने की वजह से पंत आईपीएल 2023 में हिस्सा नहीं ले सके थे। इस सीजन भी पंत के खेलने पर संशय बना हुआ था। हालांकि, पंत ने अपनी फिटनेस पर जबरदस्त काम करते हुए खुद को पूरी तरह से फिट किया। पंत आईपीएल 2024 में दिल्ली की कप्तानी भी संभाल रहे हैं।यह भी पढ़ें- CSK vs RCB: 'सांस तो लेने दे...' Virat kohli को पसंद नहीं आई बीच मैदान पर Ravindra jadeja की यह हरकत, गेंदबाजी करते हुए टोका