IND vs PAK: Rishabh Pant ने भारत की नैया डुबोई, पाकिस्तान के खिलाफ मिले 3 जीवनदान का भी नहीं उठा सके फायदा
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दो गेंदों पर भाग्य का साथ मिला। उन्हें कुल 3 जीवनदान मिले। पंत को पारी के छठे ओवर की पहली दो गेंदों पर लगातार दो जीवनदान मिले। आमिर के ओवर की पहली गेंद पर स्लिप में इफ्तिखार अहमद ने पंत का कैच टपकाया। फिर अगली ही गेंद पर उस्मान खान ने कवर्स में पंत का कैच छोड़ा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनर्स विराट कोहली (4) व कप्तान रोहित शर्मा (13) जल्दी पवेलियन लौट गए।
भारत के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने ऋषभ पंत आए। पंत को शुरुआत से ही भाग्य का सहारा मिला और इसकी पहली झलक पावरप्ले के आखिरी ओवर में दिखी। मोहम्मद आमिर द्वारा किए पारी के छठे ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर पंत को लगातार दो जीवनदान मिले।
मोहम्मद आमिर ने ओवर की पहली गेंद ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली, जिस पर पंत कवर्स के ऊपर से शॉट खेलने गए। मगर गेंद उनके बल्ले के बाहरी किनारे पर लगकर दूसरी स्लिप के ऊपर से बाउंड्री के लिए गई। स्लिप में मौजूद इफ्तिखार अहमद ने बाएं तरफ जंप लगाई, लेकिन गेंद उनके हाथों के ऊपर से निकल गई। वह थोड़ा लेट हो गए।
लगातार दूसरा मौका
इसके बाद मोहम्मद आमिर ने ऑफ स्टंप पर लेंथ गेंद डाली, जिस पर पंत ने हवाई शॉट खेला। पंत के बल्ले का गेंद से अच्छा संपर्क नहीं हुआ और गेंद हवा में कवर्स की दिशा में गई। वहां मौजूद उस्मान ने दौड़ लगाई और गेंद के करीब तक भी पहुंच गए। मगर फील्डर का जजमेंट अच्छा नहीं रहा और गेंद उनके उंगली पर लगकर नीचे गिर गई। पंत ने इस पर तीन रन दौड़कर लिए।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ओपनिंग में फिर फेल, अनुष्का शर्मा का टूट गया दिल; भारतीय बैटर के साथ पहली बार हुआ ऐसा...
वाकई लकी रहे पंत
इसके बाद इमाद वसीम पारी का 9वां ओवर करने आए। पहली गेंद पर पंत ने मिडविकेट की दिशा में हवाई शॉट खेला। वहां उस्मान दौड़ते हुए पहुंचे, लेकिन गेंद पकड़ने में नाकाम रहे। वैसे, अंतरराष्ट्रीय स्तर को देखते हुए इस तरह के कैच पकड़ने की उम्मीद फील्डर से की जाती है। मगर यहां एक बार फिर उस्मान असफल रहे और पंत को तीसरा जीवनदान मिल गया।