Move to Jagran APP

Rishabh Pant Health Update: ऋषभ पंत को लेकर डॉक्टरों ने दी खुशखबरी, क्रिकेटर ने लिखा इमोशनल पोस्ट

Rishabh Pant Health Update कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती भार्ती कराया गया था। यहां उनके घुटने की सर्जरी हुई थी जो सफल रही। अब डॉक्टरों का कहना है कि इसी हफ्ते वह डिस्चार्ज हो सकते हैं।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Tue, 31 Jan 2023 10:02 AM (IST)
Hero Image
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज को जल्द अस्पताल से मिल सकती है छुट्टी। फाइल फोटो
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Rishabh Pant Health Update भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने अनुसार जल्द ही ऋषभ पंत की अस्पताल से छुट्टी हो सकती है। वहीं, ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने रिकवरी के बारे में बात की है।

बता दें कि कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती भार्ती कराया गया था। यहां उनके घुटने की सर्जरी हुई थी। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इन्साइडस्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। मेडिकल टीम की ने अच्छी खबर दी है। डॉक्टरों का कहना है कि सबकुछ ठीक रहा तो इस हफ्ते ऋषभ पंत अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगे।

View this post on Instagram

A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)

इस हफ्ते मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी

वहीं, ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा। ऋषभ ने लिखा, “मेरे लिए दुआ करने के लिए सभी को धन्यवाद। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद से मेरी तेजी से रिकवरी हो रही है। आप सभी को पता है कि मेरी सर्जरी सफल रही है और मैं तेजी से रिवकरी हो रही। आपके सभी के प्यार से मुझे बुरे वक्त में ताकत मिली। सभी को धन्यवाद।”

गौरतलब हो कि बीते साल 29 दिसंबर को दिल्ली से अपने घर रूड़की जाते समय सुबह ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में पंत को गंभीर चोटें आई थीं। सबसे पहले उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। बाद में वहां से एयरलिफ्ट कर मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में शिफ्ट किया गया।

यह भी पढ़ें- अगर खेलने के लिए फिट हैं तो…रिकी पोंटिंग ने रिषभ पंत के स्वास्थ्य को लेकर किया बड़ा खुलासा

यह भी पढ़ें- IND vs NZ T20: लगातार फ्लॉप होने के बाद Gautam Gambhir के निशाने पर आए Ishan Kishan, जमकर लगाई क्लास