IPL 2024: पुराने रंग में लौट आए हैं Rishabh Pant, बेंगलुरु में एक हाथ से लगाए लंबे-लंबे सिक्स; सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे यह बात पहले ही तय हो चुकी है। हालांकि पंत बतौर बल्लेबाज टूर्नामेंट में रंग जमाते हुए दिखाई देंगे। पंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पंत एक हाथ से सिक्स लगाते हुए दिख रहे हैं। दिल्ली को टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स से भिड़ना है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप भी ऋषभ पंत की विस्फोटक बैटिंग और उनके बल्ले से निकलने वाले लंबे-लंबे सिक्स के दीवाने हैं, तो यह खबर आपके काम की है। आईपीएल 2024 के आगाज से पहले पंत अपने पुराने रंग में लौट आए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेड कर रहा है, जिसमें पंत बेंगलुरु में एक हाथ से छक्के लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पुराने रंग में लौट आए हैं पंत
ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे यह बात पहले ही तय हो चुकी है। हालांकि, पंत बतौर बल्लेबाज टूर्नामेंट में रंग जमाते हुए दिखाई देंगे। खबरों की मानें, तो पंत को एनसीए की तरफ से पूरी तरह से फिट होने का सर्टिफिकेट जल्द ही मिलने वाला है। इस बीच, पंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में पंत एक हाथ से सिक्स लगाते हुए दिख रहे हैं। बता दें कि पंत एक हाथ से छक्का जमाने के लिए काफी मशहूर हैं और यह काम वह तब कर पाते हैं जब पूरी तरह से लय में होते हैं। यही वजह है कि पंत का यह वीडियो फैन्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए काफी राहत लेकर आया है।Rishabh Pant and those one handed sixes. 🥹❤️pic.twitter.com/hRtPvrobPy
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 4, 2024
यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के पूर्व घातक गेंदबाज की हुई SRH खेमे में एंट्री, IPL 2024 में बदलेगा टीम की तकदीर; Dale Steyn को करेगा रिप्लेस
IPL 2024 में रंग जमाएंगे पंत
इंजरी के चलते पिछला सीजन मिस करने के बाद ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में रंग जमाते हुए नजर आएंगे। हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक ने जानकारी देते हुए बताया था कि पंत इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे।हालांकि, उन्होंने बताया था कि पंत विकेटकीपर की भूमिका में नजर नहीं आएंगे और वह बतौर बैटर टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। दिल्ली को टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स से भिड़ना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 23 मार्च को खेला जाएगा।