वो 3 चमत्कार जिन्होंने ऋषभ पंत को दूसरा जीवन दिया, नहीं तो खत्म हो जाता करियर, बल्लेबाज ने खुद किया खुलासा
भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का 20 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट हो गया था जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए थे। इसके कारण ही पंत एक साल से ज्यादा समय तक क्रिकेट से दूर रहे और वनडे वर्ल्ड कप नहीं खेल सके। अब पंत ने बताया कि तीन चमत्कारों के कारण वह दोबारा खेलने लायक स्थिति में पहुंचे।
जेएनएन, नई दिल्ली: साल 2022 में भीषण कार दुर्घटना में घायल हुए ऋषभ पंत ने कहा कि उस हादसे के बाद 'तीन चमत्कारों' ने उनका जीवन और करियर बचाया। ऋषभ ने आप की अदालत कार्यक्रम में ये बात कही।
पंत ने कहा, डाक्टरों ने मुझसे कहा था कि मुझे ठीक होने में दो से तीन साल लगेंगे। मेरा उपचार कर रहे डाक्टर दिनशा पारदीवाला ने अद्भुत काम किया। वह मेरे पास आए और कहा, देख ऋषभ , तुम्हें 3 चमत्कारों की जरूरत है। दो चमत्कार तुम पहले ही कर चुके हो। पहला यह कि हादसे के बाद भी तू ¨जदा बच गया, दूसरा तेरा दायां घुटना जो दायीं ओर 90 डिग्री मुड़ गया था, उसे तुमने हादसे के तुरंत बाद किसी की मदद से वापस उसी जगह पे लगा दिया। अगर ये सब ना करता तो तुम अपंग हो सकते थे। दो चमत्कार तू पहले कर चुका है अब अगर एसीएल (एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट) और पीसीएल (पोस्टीरियर क्रूसिएट लिगामेंट) की सर्जरी नहीं होगी तो ये तीसरा चमत्कार होगा।
यह भी पढ़ें- India vs Pakistan Top Player Battle: शाहीन अफरीदी से होगा 'हिटमैन' को खतरा, इन प्लेयर्स के बीच होगी कड़ी टक्कर
किस्मत वाले रहे पंत
ऋषभ ने आगे कहा, मेरे लिगामेंट्स बुरी तरह टूट गए थे, कुछ भी नहीं बचा था। मैंने डाक्टर से कहा, सर, आप टेंशन ना लें। मैं ये भी कर दिखाऊंगा। ये तीसरा चमत्कार था क्योंकि डॉक्टर ने मुझे बताया कि कई लाख मामलों में से सिर्फ कुछ मामले ऐसे होते हैं जिसमें एसीएल और पीसीएल दोनों अपने आप ठीक हो जाते हैं। ईश्वर बहुत दयालु थे। एसीएल और पीसीएल दोनों अपने आप ठीक हो गए।
क्रिकेट फिर से खेलने के प्रश्न पर पंत ने कहा, एक या दो बार मुझे ऐसा महसूस हुआ कि मैं फिर नहीं खेल पाऊंगा, लेकिन मैं मानसिक रूप से इसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं था।
पाक के विरुद्ध रोमांचक होगा मैच
टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान से भिड़ंत पर ऋषभ ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश होगी, पाकिस्तान को हराने की। जब हमें अपने देश से भारी समर्थन मिलता है, तो वह चीज विशेष बन जाती है। मुझे लगता है, यह एक बहुत ही दिलचस्प मैच होने वाला है और हमें तो बस जीतना ही है।
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: 1.46 करोड़ रुपये! ये किसी घर की कीमत नहीं, महामुकाबले की सिर्फ एक सीट की प्राइज है, जिसने सुना हैरान हो गया