Pujara Retirement: 'सिडनी से गाबा तक,' पुजारा के संन्यास पर ऋषभ पंत हुए भावुक, क्या संजोकर रखने की कही बात?
चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है। पुजारा के संन्यास पर ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखा। पंत लिखा कि वह सिडनी से गाबा तक में की गई साझेदारियों को हमेशा याद रखेंगे। 2020-21 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पंत और पुजारा ने अहम साझेदारियां की थीं। सिडनी में चौथे विकेट के लिए 148 रन जोड़े थे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अनुभवी चेतेश्वर पुजारा के साथ बल्लेबाजी करते हुए बनी 'सबसे बेहतरीन यादों' को संजोकर रखा है। पुराजा ने रविवार को भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। टेस्ट मैचों में पंत और पुजारा की साझेदारियों ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में टीम को बार-बार मजबूती दी है, जिसमें आक्रामकता और रक्षात्मकता का अनूठा मिश्रण है।
इन साझेदारियों ने न केवल पारी को फिर से गढ़ा है। बल्कि, उन्होंने हाल के भारतीय क्रिकेट में महत्वपूर्ण क्षणों को परिभाषित किया है। 2020-21 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अपनी दो साझेदारियों को याद करते हुए पंत ने पुजारा को भारत के लिए उनके शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई दी।
From Sydney to the Gabba and beyond, some of my best memories came batting alongside you. I will always treasure our partnerships & your contribution to Indian cricket.Congratulations on a remarkable Test career, Pujji bhai & wishing you the very best ahead.🙌@cheteshwar1#RP17 pic.twitter.com/N4m1uOPkCt
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) August 24, 2025
एक्स हैंडल पर लिखी दिल की बात
पंत ने एक्स पर लिखा, सिडनी से गाबा और उससे आगे, मेरी कुछ बेहतरीन यादें आपके साथ बल्लेबाजी करने से जुड़ी हैं। मैं हमेशा हमारी साझेदारियों और भारतीय क्रिकेट में आपके योगदान को संजो कर रखूंगा। एक उल्लेखनीय टेस्ट करियर के लिए बधाई, पुज्जी भाई और आपको आगे के लिए शुभकामनाएं।
ऑस्ट्रेलिया में की कई अहम साझेदारियां
उनकी सबसे यादगार साझेदारी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर हुई, जहां उन्होंने चौथे विकेट के लिए 148 रन जोड़े, जिससे भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच बचाने में मदद मिली। पंत के पलटवार में 97 रन और पुजारा का लचीलापन महत्वपूर्ण था। क्योंकि उन्होंने एक प्रसिद्ध ड्रॉ के लिए मंच तैयार किया। पुजारा ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के कई प्रहार झेलने के बावजूद 211 गेंदों पर 56 रनों की शानदार पारी खेली।
टेस्ट में 8वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
उनकी साझेदारी ने भारत को तब तक मुकाबले में बनाए रखा जब तक पुजारा 56 रन पर एलबीडब्ल्यू नहीं हो गए, लेकिन पंत 89 रन बनाकर नाबाद रहे और सीरीज अपने नाम कर ली। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के गाबा किले को भेद दिया। 37 वर्षीय पुजारा टेस्ट क्रिकेट में भारत के आठवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में रिटायर हुए। उन्होंने 43.60 की औसत से 7,195 रन बनाए, जिसमें 19 शतक शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।