IND vs BAN: ऋषभ पंत के टेस्ट शतक जड़ने की असली वजह आई सामने, मैदान में उतरने से पहले किया था यह 'टोटका'
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ा। पंत ने 85.16 की स्ट्राइक रेट से 128 गेंद पर 109 रन बनाए। अब सोशल मीडिया पर पंत की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें उन्हें बल्ले ग्लव्स और हेलमेट की पूजा करते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि कार एक्सीडेंट के करीब दो साल बाद टेस्ट में वापसी की है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा। यह उनके टेस्ट करियर का छठा शतक था। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आने से पहले ऋषभ पंत ने एक खास 'टोटका' अपनाया था, जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
करीब 2 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे पंत ने बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी की। ऋषभ पंत ने 85.16 की स्ट्राइक रेट से 128 गेंद पर 109 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 4 छक्के जड़े। पंत और शुभमन गिल के बीच चौथे विकेट के लिए 217 गेंद पर 167 रन की साझेदारी हुई।
Rishabh Pant praying before going to bat on day 3 in front of his bat, gloves and helmet. 🙏❤️ pic.twitter.com/mKK35QBuMz
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) September 21, 2024
बैट, हेलमेट और ग्लव्स की पूजा की
ऋषभ पंत की इस सफलता के पीछे की बड़ी वजह सामने आई है। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह एक खास प्रार्थना करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, मैदान पर उतरने से पहले पंत को बल्ले, ग्लव्स और हेलमेट के सामने हाथ जोड़े हुए देखा गया।धोनी को छोड़ देंगे पीछे
बता दें कि ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए गुरु एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। पंत ने छठा टेस्ट जड़कर धोनी की बराबरी कर ली है। पूर्व भारतीय कप्तान ने भी टेस्ट क्रिकेट छह शतक जड़े हैं। पंत जैसे खेल रहे हैं अगर उनका बल्ला चलता रहा तो वह धोनी को पीछे छोड़ देंगे।यह भी पढे़ं- IND vs BAN 1st Test: 634 दिन बाद Rishabh Pant की शतकीय वापसी, चेपॉक में गरजा बल्ला; धोनी के बराबर पहुंचे