Move to Jagran APP

Duleep Trophy 2024: ऋषभ पंत की 2 साल बाद होगी टेस्‍ट में वापसी! बांग्‍लादेश सीरीज से पहला दिखाया धांसू ट्रेलर

बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से पहले भारत के विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत ने तूफानी पारी खेली। दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में इंडिया ए के खिलाफ दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने 129.79 की स्‍ट्राइक रेट से 47 गेंदों पर 61 रन ठोक दिए। तनुश कोटियन ने पंत को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही उनकी टेस्‍ट में वापसी की राह आसान हो गई है।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 07 Sep 2024 05:11 PM (IST)
Hero Image
ऋषभ पंत ने लगाया अर्धशतक। इमेज- बीसीसीआई
 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से पहले भारत के विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत ने तूफानी पारी खेली। दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में इंडिया ए के खिलाफ दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने 129.79 की स्‍ट्राइक रेट से 47 गेंदों पर 61 रन ठोक दिए।

अपनी इस पारी में उन्‍होंने 9 चौके और 2 छक्‍के लगाए। तनुश कोटियन ने पंत को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही उनकी टेस्‍ट में वापसी की राह आसान हो गई है। ऋषभ पंत ने करीब 2 साल से टेस्‍ट क्रिकेट नहीं खेला है।

2022 में खेला था आखिरी टेस्‍ट 

ऋषभ पंत ने आखिरी टेस्‍ट दिसंबर 2022 में बांग्‍लादेश के खिलाफ खेला था। इसके बाद पंत रोड एंक्‍सीडेंट में गभीर रूप से घायल हो गए थे। IPL 2024 से उन्‍होंने क्रिकेट में वापसी की। इसके बाद वह टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 और श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में खेलते नजर आए। अब ऋषभ पंत को बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में मौका मिल सकता है। बांग्‍लादेश सीरीज के लिए जल्‍द ही भारतीय टीम का एलान होगा।

ये भी पढ़ें: Duleep Trophy: बीच मैदान पर कुलदीप यादव से भिड़ गए ऋषभ पंत! हाथ पकड़कर खींचा, विकेट के पीछे से निकाली अजीब आवाजें, Video 

टेस्‍ट में ऋषभ पंत के आंकड़े

  • ऋषभ पंत ने अगस्‍त 2018 में इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट डेब्‍यू किया था।
  • उन्‍होंने अब तक खेले 33 टेस्‍ट की 56 पारियों में 2271 रन बनाए हैं।
  • इस दौरान विकेटकीपर बल्‍लेबाज की औसत 43.67 की रही है।
  • टेस्‍ट में उन्‍होंने 11 अर्धशतक और 5 शतक भी लगाए हैं।
  • इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्‍कोर नाबाद 159 रन है।
ये भी पढ़ें: Duleep Trophy 2024: सरफराज खान ने बांग्‍लादेश टेस्‍ट के लिए ठोकी दावेदारी, India A के खिलाफ मैच में जमकर गरजा बल्‍ला