T20 World Cup: 'मेरी मां बहुत गुस्सा हो...' Rishabh Pant ने सुनाया बचपन का किस्सा, बताया क्या था पिता का सपना
दिसंबर 2022 में एक कार दुर्घटना के बाद पंत ने आईपीएल 2024 में वापसी की। उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह दी गई है। जियो सिनेमा पर शिखर धवन के टॉक शो धवन करेंगे में बात करते हुए पंत ने खुलासा किया कि उनके पिता हमेशा चाहते थे कि वह क्रिकेटर बनें।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका पहुंच चुके हैं। अमेरिका जाने से पहले ऋषभ पंत ने शिखर धवन के टॉक शो में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने अपने बचपन के कई मजेदार किस्से सुनाए। उन्होंने बताया कि किस वजह से उनकी मां उनसे बहुत नाराज हो जाती थीं।
दिसंबर 2022 में एक कार दुर्घटना के बाद पंत ने आईपीएल 2024 में वापसी की। उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह दी गई है। जियो सिनेमा पर शिखर धवन के टॉक शो ' धवन करेंगे' में बात करते हुए पंत ने खुलासा किया कि उनके पिता हमेशा चाहते थे कि वह क्रिकेटर बनें।
पंत ने सुनाया बचपन का किस्सा
पंत ने बचपन का एक किस्सा बताते हुए कहा, 'क्रिकेटर बनना मेरे पिता का सपना था और मुझे खुशी है कि मैं इसे पूरा कर सका। मैंने पांचवीं कक्षा में ही तय कर लिया था कि मुझे क्रिकेटर बनना है। मेरे पिता ने मुझे चौदह हजार का बल्ला उपहार में दिया था और मेरी मां बहुत नाराज हुई थीं।'