Ranji Trophy 2024: रणजी ट्रॉफी में आया Riyan Parag का तूफान, 23 गेंदों पर बटोरे 116 रन; ठोका टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरे सबसे तेज शतक
छत्तीसगढ़ के खिलाफ दूसरी पारी में नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे रियान पराग ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया। असम के कप्तान ने छत्तीसगढ़ के गेंदबाजी अटैक से जमकर खिलवाड़ किया और सिर्फ 56 गेंदों में सेंचुरी ठोक डाली। रियान के बल्ले से निकली यह सेंचुरी रणजी ट्रॉफी के इतिहास की दूसरी सबसे तेज सेंचुरी भी है। रियान ने अपनी पारी के दौरान 11 चौके और 12 छक्के जमाए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रणजी ट्रॉफी 2024 में असम के कप्तान रियान पराग ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई है। छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में रियान ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 56 गेंदों पर शतक ठोका। रियान ने रणजी ट्रॉफी इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इस विस्फोटक पारी के दौरान रियान ने 116 रन सिर्फ चौके-छक्कों से बटोरे।
रणजी ट्रॉफी में आया रियान का तूफान
छत्तीसगढ़ के खिलाफ दूसरी पारी में नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे रियान पराग ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया। असम के कप्तान ने छत्तीसगढ़ के गेंदबाजी अटैक से जमकर खिलवाड़ किया और सिर्फ 56 गेंदों में सेंचुरी ठोक डाली। रियान के बल्ले से निकली यह सेंचुरी रणजी ट्रॉफी के इतिहास की दूसरी सबसे तेज सेंचुरी भी है। रियान ने 87 गेंदों का सामना करते हुए 155 रन की विस्फोटक पारी खेली।
🔥 Second-fastest Ranji hundred
💯 His highest score in FC
Assam’s rescue man, Riyan Parag 💗 pic.twitter.com/RZ1sSxdgv5
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) January 8, 2024
चौके-छक्कों से बटोरे 116 रन
रियान पराग ने 155 रन में 116 रन सिर्फ चौके-छक्कों से बटोरे। अपनी इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान रियान ने 11 चौके और 12 छक्के जमाए। 178 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए रियान ने रणजी ट्रॉफी के कई बड़े रिकॉर्ड्स को भी चकनाचूर किया। रणजी ट्रॉफी में यह रियान पराग का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर भी है। टूर्नामेंट में सबसे तेज सेंचुरी जमाने का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम है, जिन्होंने 2016 में सिर्फ 48 गेंदों पर शतक ठोका था।यह भी पढ़ें- Ranji Trophy: बिहार के खिलाफ मैच में इस कारण बाहर हुए Ajinkya Rahane, Team India के बल्लेबाज ने बांधे पटना की तारीफों के पुल