Move to Jagran APP

Road Safety World Series 2022: होलकर को मिल सकती है पांच मुकाबलों की मेजबानी, सचिन और लारा के खेलने की उम्मीद

रोड सेफ्टी व‌र्ल्ड सीरीज के आयोजक इंदौर में सितंबर में पांच मैच कराना चाहते हैं। इसके लिए शनिवार को मेजबान (एमपीसीए) और आयोजकों के बीच आधिकारिक अनुबंध हुआ। यह इंदौर के लिए दोहरी खुशी का अवसर है। 4 अक्टूबर को इंदौर में टी-20 क्रिकेट मैच भी खेला जाना है।

By Viplove KumarEdited By: Updated: Sat, 27 Aug 2022 09:34 PM (IST)
Hero Image
भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के साथ इरफान और यूसुफ पठान- फोटो ट्विटर पेज
इंदौर। इंदौर के होलकर स्टेडियम में बीते दौर के कई दिग्गज खिलाड़ी जलवा बिखेरेंगे। रोड सेफ्टी व‌र्ल्ड सीरीज के आयोजक इंदौर में सितंबर में पांच मैच कराना चाहते हैं। इसके लिए शनिवार को मेजबान मप्र क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) और आयोजकों के बीच आधिकारिक अनुबंध हुआ। यह इंदौर के लिए दोहरी खुशी का अवसर है। 4 अक्टूबर को इंदौर में टी-20 क्रिकेट मैच भी खेला जाना है। मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच होगा।

एमपीसीए के सचिव संजीव राव ने बताया कि रोड सेफ्टी व‌र्ल्ड सीरीज के आयोजकों के साथ बैठक बहुत अच्छी रही। बैठक के बाद दोनों पक्षों के बीच एमओयू साइन हुआ। इंदौर में 17, 18 और 19 सितंबर को मैच खेले जाएंगे। इस दौरान 17 और 18 सितंबर को दो-दो मैच होंगे जबकि 19 सितंबर को एक ही मैच खेला जाएगा। 19 सितंबर को भारतीय टीम का मुकाबला होगा। अन्य टीमें कौन सी होंगी इस पर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है।

रोड सेफ्टी व‌र्ल्ड सीरीज के तहत इंदौर में 14 सितंबर तक टीमें आ जाएंगी और अगले दो दिन इंदौर में अभ्यास करेंगी। मैजेस्टिक लीजेंड स्पो‌र्ट्स की ओर से प्रस्तावित इस स्पर्धा का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक करना है। रोड सेफ्टी व‌र्ल्ड सीरीज का पहला चरण कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 10 से 15 सितंबर तक खेला जाएगा। दूसरा चरण इंदौर के होलकर स्टेडियम में होगा। इसे लेकर कंपनी की प्रसारण टीम ने बुधवार को होलकर स्टेडियम का दौरा किया था। इस टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, ब्रायन लारा, युवराज ¨सह, जोंटी रोड्स, केविन पीटरसन, तिलकरत्ने दिलशान जैसे खिलाड़ी भी खेलते हैं। हालांकि, अभी टीमों की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

एमपीसीए को मिलेंगे करीब 50 लाख रुपये

एमपीसीए द्वारा मैच कराने के लिए स्टेडियम कंपनी को सौंपा जाएगा, लेकिन इसका किराया नहीं लेंगे। सचिव संजीव राव ने बताया कि फ्लड लाइट सहित अन्य कार्यों का खर्च वसूला जाएगा, जो 50 लाख रपये के लगभग है।

आठ देशों की टीमें होंगी शामिल

रोड सेफ्टी व‌र्ल्ड सीरीज में इस बार आठ टीमें खेल रही हैं। भारत लीजेंड्स, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, बांग्लादेश के अलावा इस बार आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं।