Road To Final World Cup 2023: 'अजेय टीम इंडिया की अद्भुत कहानी', हमेशा याद रहेगा रोहित ब्रिगेड का ये कारनामा
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। इस टूर्नामेंट में अब तक खेले नौ लीग मुकाबले और सेमी फाइनल मुकाबले में रोहित की सेना अजेय रही है। आइए लीग के पहले मुकाबले से लेकर सेमी फाइनल मुकाबले तक पर एक नजर डालें। बता दें कि इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने तीन डिपार्टमेंट्स में शानदार प्रदर्शन किया।
By Piyush KumarEdited By: Piyush KumarUpdated: Thu, 16 Nov 2023 05:13 PM (IST)
जेएनएन, ऑनलाइन डेस्क। World Cup 2023। न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में 70 रन से मात देकर टीम इंडिया फाइनल खेलने के लिए तैयार है। इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही टीम इंडिया का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ है। आइए इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के शानदार सफर पर एक नजर दौड़ाएं।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में हुआ। डेंगू की वजह से इस मैच में शुभमन गिल की जगह ईशान किशन को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया। पहले गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कंगारू टीम को महज 199 रन पर समेट दिया।वहीं, 200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। ईशान किशन, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने पारी को संभाला। कोहली ने 116 गेंदों पर 85 रन की पारी खेली। वहीं. केएल राहुल ने नाबाद 97 रन की नाबाद पारी खेली। इस मैच को टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत लिया।
भारत बनाम अफगानिस्तान
टीम इंडिया ने दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान से खेला। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट गंवाकर 272 रन बनाए। हालांकि, भारत की ओर से रोहित शर्मा ने शानदार 131 रन की पारी खेली। वहीं, विराट कोहली ने 55 रन की पारी खेली। टीम इंडिया ने दो विकेट गंवाकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।भारत बनाम पाकिस्तान
टीम इंडिया ने तीसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला। इस हाईवोल्टेज मुकाबले को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 191 रन ही बना सकी। इस मैच में बाबर आजम ने अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, इस लक्ष्य का पीछे करने उतरी टीम इंडिया की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर 86 रन की धमाकेदार पारी खेली। इस मैच को टीम इंडिया ने सात विकेट से जीत लिया।