Robin Uthappa Retirement: तूफानी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने लिया संन्यास, सभी फॉर्मेट को कहा अलविदा
Robin Uthappa Retirement मेरे लिए देश और कर्नाटक राज्य के लिए खेलने का मौका बड़ा सम्मान की बात रही। जैसे कि सभी अच्छी चीजों के एक दिन खत्म होना ही होता है तो अपना दिल बड़ा करते हुए सभी क्रिकेट फॉर्मेट से मैं संन्यास लेने की घोषणा करता हूं।
By Viplove KumarEdited By: Updated: Wed, 14 Sep 2022 07:28 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से नहीं बल्कि क्लब क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है। आइसीसी टी20 विश्व कप का पहला खिताब जीतने वाली टीम के सदस्य रहे इस बल्लेबाज ने सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।
उथप्पा ने बुधवार 14 सितंबर 2022 को सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ इस बात को साझा किया। उन्होंने नोट लिखते हुए बीसीसीआइ और कर्नाटक क्रिकेट बोर्ड दोनों को ही धन्यवाद दिया। मेरे लिए देश और कर्नाटक राज्य के लिए खेलने का मौका बड़ा सम्मान की बात रही। जैसे कि सभी अच्छी चीजों के एक ना एक दिन खत्म होना ही होता है तो अपना दिल बड़ा करते हुए सभी क्रिकेट फॉर्मेट से मैं संन्यास लेने की घोषणा करता हूं।
उथप्पा ने भारत की तरफ से 46 वनडे और 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। वनडे में 6 अर्धशतकीय पारी की बदौलत उन्होंने 934 रन बनाए। जबकि टी20 में 1 अर्धशतक के साथ उनके नाम 249 रन रहे।It has been my greatest honour to represent my country and my state, Karnataka. However, all good things must come to an end, and with a grateful heart, I have decided to retire from all forms of Indian cricket.
Thank you all ❤️ pic.twitter.com/GvWrIx2NRs
— Robin Aiyuda Uthappa (@robbieuthappa) September 14, 2022
T20 World Cup: पूर्व चयनकर्ता और इरफान ने चुनी वर्ल्ड कप प्लेइंग इलेवन, विराट के बल्लेबाजी क्रम पर दिया सुझाव
टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड के कोचिंग स्टाफ में माइकल हसी और साकेर की एंट्री, बतौर सहायक कोच देंगे सेवा