Move to Jagran APP

'CSK के कारण न्यूजीलैंड से हारा भारत', एमएस धोनी के दोस्त ने फ्रेंचाइजी की जमकर लगाई क्लास, सुनाई खरी खोटी

भारतीय क्रिकेट टीम को अपने घर में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया एक भी मैच नहीं जीत पाई। न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज अपने नाम की। इस हार के बाद एमएस धोनी के दोस्त और भारत के पूर्व बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने सीएसके को जमकर सुनाई है।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Thu, 07 Nov 2024 04:40 PM (IST)
Hero Image
रोबिन उथप्पा ने सीएसके पर उठाए सवाल
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड ने हार ही में भारत को उसके घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करते हुए इतिहास रच दिया। भारत की ये हार उसकी अभी तक की सबसे बड़ी हार है। इस हार के बाद भारत के पूर्व बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने चेन्नई सुपर किंग्स पर अपना गुस्सा उतारा है और पांच बार की आईपीएल चैंपियन को खरी खोटी सुनाई है। इसका कारण फ्रेंचाइजी का न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र को सीरीज से पहले अपनी एकेडमी में प्रैक्टिस करने की इजाजत देना है।

रचिन रवींद्र पिछले साल आईपीएल में चेन्नई का हिस्सा था। टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज से पहले रचिन ने सीएसके एकेडमी में प्रैक्टिस की थी ताकि वह भारत की परिस्थितियों को अच्छे से समझ सके। रचिन को इससे फायदा हुआ और वह सीरीज में अपने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने भारतीय टीम को काफी परेशान भी किया।

यह भी पढ़ें- Donald Trump के राष्ट्रपति बनते ही ट्रेंड करने लगे MS Dhoni, 1 साल पहले घटी यह घटना बनी वजह

देश के लिए ये ठीक नहीं

उथप्पा सीएसके के इस कदम से काफी निराश हैं। हालांकि, उथप्पा खुद सीएसके के लिए खेल चुके हैं और साल 2021 में खिताब भी जीत चुके हैं। उन्हें धोनी का खास माना जाता है। उन्होंने कहा है कि जब देश की बात हो तो कुछ सीमाएं तय करना जरूरी हो जाता है।

उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "रचिन रवींद्र यहां आए और सीएसके की एकेडमी में अभ्यास किया। सीएसके एक शानदार फ्रेंचाइजी है जो अपने खिलाड़ियों का ध्यान रखती है, लेकिन जब देश हित की बात हो तो सीमाएं तय करने की जरूरत है। खासकर तब जब बात किसी विदेशी खिलाड़ी की हो और वो आपके देश के खिलाफ खेल रहा हो।"

भारत को मिली सबसे बुरी हार

रचिन ने इस सीरीज में तीन मैचों में कुल 256 रन बनाए। वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर रहे। न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत को उसके घर में टेस्ट सीरीज में मात दी है। ये पहली बार है जब भारत को उसके घर में तीन या इससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होना पड़ा है।

यह भी पढ़ें- IPL 2025: ‘धोनी का भक्त हूं, CSK के लिए कम पैसों में खेलने को तैयार था…’, महान गेंदबाज ने अपनी अधूरी चाह बयां की