रोजर बिन्नी ने बीसीसीआइ अध्यक्ष पद के लिए भरा नामांकन, जय शाह दूसरी बार बन सकते हैं BCCI सचिव
बीसीसीआइ के अध्यक्ष पद सहित कई पदों के लिए मंगलवार को नामांकन भरा गया। रोजर बिन्नी ने बीसीसीआइ के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा। वहीं. राजीव शुक्ला ने उपाध्यक्ष के लिए नामाकंन भरा। यह जानकारी राजीव शुक्ला ने दी है।
By Piyush KumarEdited By: Updated: Tue, 11 Oct 2022 08:25 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। बीसीसीआइ के अध्यक्ष पद के लिए साल 1983 में वर्ल्ड कप टीम के सदस्य रहे रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने नामांकन दाखिल कर दिया है। बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) ने यह जानकारी दी है। 67 वर्षीय बिन्नी ही सिर्फ एकमात्र व्यक्ति है, जिन्होंने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। अगर रोजर बिन्नी बीसीसीआइ अध्यक्ष बनते हैं तो वो भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की जगह लेंगे। बता दें कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद के लिए चुनाव होंगे। 18 अक्तूबर को चुनाव होगा। अगर बिन्नी अध्यक्ष पद का चुनाव जीतते हैं तो वो 36वें बीसीसीआइ अध्यक्ष बनेंगे।
जय शाह ने दूसरी बार सचिव पद के लिए भरा नामांकन
मीडिया से बातचीत करते हुए राजीव शुक्ला ने बताया, 'रोजर बिन्नी ने बीसीसीआइ अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भर दिया है। इसके अलावा मैंने भी उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा। कोषाध्यक्ष के लिए आशीष शेलार और देवजीत सैकिया ने संयुक्त सचिव पद के लिए नामांकन दाखिल किया है।' राजीव शुक्ला ने आगे बताया, 'अभिषेक डालमिया उस परिषद का हिस्सा होंगे।'
उन्होंने आगे कहा, 'खैरुल जमाल (मामून) मजूमदार एपेक्स काउंसिल का हिस्सा होंगे। फिलहाल ये नामांकन हैं और सभी ने निर्विरोध अपना नामांकन भरा हैं।' वहीं, वर्तमान सचिव जय शाह ने इसी पद के लिए फिर से अपना नामांकन भरा है। गौरतलब है कि बुधवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। उम्मीदवार 14 अक्टूबर तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों की अंतिम सूची 15 अक्टूबर को प्रकाशित की जाएगी।
सौरव गांगुली ने दूसरी बार जताई थी अध्यक्ष बनने की इच्छा
समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक इससे पहले सोमवार शाम को सौरव गांगुली ने बीसीसीआइ अधिकारियों के साथ बैठक की है। सौरव गांगुली एक बार फिर बीसीसीआइ अध्यक्ष बनने के लिए इच्छुक हैं।हालंकि उन्होंने कहा कि बीसीसीआइ नियमों के अनुसार वो दूसरी बार बीसीसीआइ अध्यक्ष नहीं बन सकते। बता दें कि पूर्व कप्तान के सामने आइपीएल का अध्यक्ष बनने का प्रस्ताव रखा गया लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को नजरअंदाज कर दिया।
ताजा जानकारी के अनुसार अरुण सिंह धूमल को आइपीएल चेयरमैन बनाया जा सकता है। कोषाध्यक्ष के लिए आशीष शेलार का नाम आगे। राजील शुक्ला बीसीसीआइ के उपाध्यक्ष पद के दावेदार हो सकते हैं तो वहीं देबोजित शौकिया संयुक्त सचिव पद के लिए नामांकन कर सकते हैं।यह भी पढ़ें: BCCI Election: सौरव गांगुली एक बार फिर बनना चाहते हैं BCCI President, ठुकराया आइपीएल चेयरमैन का पद