IND Vs AUS: 'लीडर इज बैक' Rohit Sharma पहुंचे ऑस्ट्रेलिया, पर्थ से सामने आई तस्वीरें; क्या खेलेंगे दूसरा टेस्ट?
भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा रविवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं। उनकी तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि पर्थ में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि वह हाल ही में दूसरी बार पिता बने। ऐसे में रोहित शर्मा एडिलेड टेस्ट में वापसी करेंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rohit Sharma reached Perth: आखिरकार इंतजार खत्म हुआ.. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को पर्थ पहुंच चुके हैं। कप्तान रोहित को बीते दिन मुंबई के छत्रपति इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। वहीं, आज यानी 24 नवंबर को रोहित ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं।
बता दें कि रोहित शर्मा, अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते पर्थ में पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे। अब 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में रोहित वापसी करेंगे।
AUS vs IND: Rohit Sharma ने पर्थ में की स्वैग से एंट्री
दरअसल, मुंबई एयरपोर्ट से पर्थ की ओर जाते समय रोहित शर्मा एयरपोर्ट पर चिल मोड में दिखे और मुस्कुराते हुए नजर आए। वह अपनी टीम (Border Gavaskar Trophy Indian Squad) में शामिल होने के लिए पर्थ एयरपोर्ट से एक शानदार कार में सवार हुए, जिसकी तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान सौंपी गई। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया पर्थ में शानदार प्रदर्शन कर रही है। पहली पारी में 150 रन पर ढेर होने के बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में कमाल का प्रदर्शन किया। दूसरी पारी में यशस्वी और केएल राहुल के बीच 201 रन की साझेदारी बनी। यशस्वी ने161 रन बनाए और केएल राहुल के बल्ले से 77 रन निकले।
यह भी पढ़ें: 'एक मीटिंग करना है मेरे को', ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले रोहित शर्मा ने एयरपोर्ट पर किससे की खास मुलाकात?
Rohit Sharma एडिलेड टेस्ट में करेंगे वापसी?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से खेला जाना है। यह टेस्ट एडिलेड में होना है, जिसमें रोहित शर्मा की वापसी हो सकती है। रोहित शर्मा की वापसी के बाद जसप्रीत बुमराह से कप्तानी जिम्मेदारी वापसी ली जाएगी। वहीं, एडिलेड टेस्ट के जरिए रोहित अपनी फॉर्म को सुधारना चाहेंगे। यह भी पढ़ें: VIDEO: Virat के छक्के से सिक्योरिटी गार्ड को लगी चोट, सिर पकड़े दर्द में आया नजर; कोहली को भी लगा बुरा बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज की 6 पारियों में कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा था। रोहित के बल्ले से 2, 52, 0, 8, 18 और 11 रन के स्कोर निकले। ऐसे में कप्तान रोहित से हर किसी को उम्मीद होगी कि वह एडिलेड टेस्ट में शानदार वापसी करें।🚨: The arrivel of Captain Rohit Sharma in Australia Perth.🥹🥵🔥
The owner is back @ImRo45 🐐🙇🏼♂️ pic.twitter.com/JcmET7z9bs
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) November 24, 2024
The skipper has touched down in Australia! ✈️❤️
As #TeamIndia continues to dominate the Perth Test, the Hitman, @ImRo45 has landed Down Under for the #ToughestRivalry! 🔥
🎥 | Fans India
WATCH #AUSvINDonStar DAY 3 👉 LIVE NOW only on Star Sports Network pic.twitter.com/KM79O5Yn4R
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 24, 2024