MS Dhoni की गलत नकल करने पर अक्षर पर भड़के Rohit Sharma, मुंबइया भाषा में कही यह बात तो वायरल हो गया VIDEO
द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा के शो में टी20 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव अक्षर पटेल शिवम दुबे और अर्शदीप सिंह ने हिस्सा लिया। इस दौरान ह्यूमर मिमिक्री सेगमेंट के दौरान एक दिलचस्प घटना घटी। इस सेगमेंट में अक्षर पटेल ने एमएस धोनी की गलत नकली की। इस पर रोहित शर्मा ने मजकिया अंदाज में पटेल की चुटकी ले ली।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा कपिल शर्मा शो के दौरान अक्षर पटेल द्वारा एमएस धोनी की गलत नकल करने पर भड़क गए। इसके बाद रोहित ने मजाक में अक्षर की आलोचना की। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर घुमाना था ना। इसके बाद वहां मौजूद सभी फैंस हंसने लगे। इसका वीडियो नेटफिलिक्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम को कपिल शर्मा शो पर बुलाया गया था। शो में कप्तान रोहित शर्मा के साथ अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और अर्शदीप सिंह शामिल हुए। होस्ट और कॉमेडियन कपिल शर्मा ने क्रिकेटरों के साथ मजेदार बातचीत की। इसमें एक हास्यपूर्ण मिमिक्री सेगमेंट भी शामिल था। इस गेम में, रोहित को अक्षर की एक्टिंग के आधार पर एक क्रिकेटर के नाम का अनुमान लगाना था।
Thalla for a reason 🙌 #iykyk
— Netflix India (@NetflixIndia) October 3, 2024
Watch the new episode of #TheGreatIndianKapilShow Season 2, this Funnyvaar, 8 pm, only on Netflix!
#TheGreatIndianKapilShowOnNetflix pic.twitter.com/JdIf2D9WGU
'हेलीकॉप्टर घुमा ना'
रोहित शर्मा ने पहला प्लेकार्ड निकाला, जिस पर एमएस धोनी का नाम लिखा हुआ था। अब अक्षर पटेल को उनकी एक्टिंग करनी थी और रोहित को नाम बताना था। हालांकि, अक्षर पटेल सही से एमएस धोनी के शॉट की नकल नहीं कर पाए। इसके बाद सूर्यकुमार ने आकर शॉट खेला और तब रोहित शर्मा ने एमएस धोनी का नाम बताया। इस दौरान रोहित ने कहा, 'हेलीकॉप्टर घुमा ना।'अफ्रीका को हराकर जीता फाइनल
गौरतलब हो कि रोहित की अगुआई में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप जीता। फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से मात दी थी। सूर्यकुमार ने डेविड मिलर का ऐतिहासिक कैच लपका था। भारत ने 17 साल बाद दूसरा बार टी20 वर्ल्ड कप जीता। साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में भारत पहली बार चैंपियन बना था।
यह भी पढे़ं- Rohit Sharma: भारत की आक्रामक अप्रोच के पीछे का क्या था कारण? IND vs BAN टेस्ट सीरीज जीतने के बाद रोहित ने किया खुलासा