IND vs AFG: दूसरे टी-20 में मैदान पर उतरते ही Rohit Sharma के नाम दर्ज हुआ एक और कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी
रोहित शर्मा अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का 150वां मैच खेलने मैदान पर उतरे हैं। रोहित क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 150 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले मेंस क्रिकेटर बन गए हैं। हिटमैन के बाद इस लिस्ट में आयरलैंड के खिलाड़ी पॉल स्टर्लिंग का नाम है जिन्होंने कुल 134 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जॉर्ज डॉकरेल 128 मैचों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG 2nd T20) के बीच दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही हिटमैन ने एक और बड़े कीर्तिमान को अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम दूसरे टी-20 में दो बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है।
रोहित ने रचा इतिहास
रोहित शर्मा अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का 150वां मैच खेलने मैदान पर उतरे हैं। रोहित क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 150 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले मेंस क्रिकेटर बन गए हैं। हिटमैन के बाद इस लिस्ट में आयरलैंड के खिलाड़ी पॉल स्टर्लिंग का नाम है, जिन्होंने कुल 134 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वहीं, जॉर्ज डॉकरेल 128 मैचों के साथ तीसरे और शोएब मलिक 124 टी-20 मैच खेलकर चौथे नंबर पर मौजूद हैं। रोहित के बाद इस लिस्ट में भारत की ओर से दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं। किंग कोहली ने अब तक 116 मैच खेले हैं।
Milestone 🚨 - @ImRo45 is all set to play his 150th match in the shortest format of the game.
Go well, Skip 🫡#TeamIndia pic.twitter.com/1uWje5YNiq
— BCCI (@BCCI) January 14, 2024
दो बदलाव के साथ उतरी है टीम इंडिया
भारतीय टीम दूसरे टी-20 मुकाबले में दो बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। शुभमन गिल की प्लेइंग 11 से छुट्टी कर दी गई है और उनकी जगह पर यशस्वी जायसवाल की एंट्री हुई है। वहीं, 14 महीने बाद विराट कोहली टी-20 टीम में लौट आए हैं। कोहली की वापसी के चलते तिलक वर्मा को बाहर बैठना पड़ा है। पहले टी-20 में तिलक ने 22 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली थी, जबकि गिल ने 12 गेंदों पर 22 रन जड़े थे।यह भी पढ़ें- NZ vs PAK: ऑकलैंड में Tim Southee ने रचा इतिहास, T20I में यह उपलब्धि हासिल करने वाले बने दुनिया के पहले गेंदबाज