Move to Jagran APP

रोहित हैं 2013 से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे सलामी बल्लेबाज, 624 रन बनाते ही बन जाएंगे पहले खिलाड़ी

हिटमैन के नाम से फेमस रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। इन्हीं में एक है कि वह इस वक्त अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में साल 2013 से अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे सलामी बल्लेबाज हैं। पहले स्थान पर मौजूद डेविड वॉर्नर ने बतौर सलामी बल्लेबाज 15602 रन बनाए हैं। वहीं रोहित ने 2013 से अब तक 4978 रन बना चुके हैं।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 23 Aug 2024 09:12 PM (IST)
Hero Image
दूसरे बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है रोहित शर्मा। फाइल फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा दुनिया के शानदार ओपनर बल्लेबाजों में से एक हैं। हिटमैन के नाम से फेमस रोहित शर्मा अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह दूसरे सलामी बल्लेबाज हैं जिन्होंने 2013 से अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। हालांकि, अब रोहित ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है।

रोहित शर्मा ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में जमकर रन बनाए हैं और उनका ये सफर जारी है। रोहित ने बेशक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन वो वनडे और टेस्ट प्रारूप में खेल रहे हैं। क्रिकेट फैंस उन्हें मैदान पर खेलते हुए अभी कुछ और साल दे सकते हैं। रोहित शर्मा ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान कई शानदार रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं।

डेविड वॉर्नर पहले स्थान पर मौजूद

इन्हीं में एक है कि वह इस वक्त अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में साल 2013 से अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे सलामी बल्लेबाजी हैं। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। वॉर्नर ने 2013 से अब तक बतौर सलामी बल्लेबाज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 15,602 रन बनाए हैं। इस दौरान वॉर्नर ने 362 पारियां खेली हैं। वॉर्नर के बाद रोहित शर्मा का नाम मौजूद है।

2013 से अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज

  • 15602 रन – डेविड वॉर्नर (362 पारी)
  • 14978 रन – रोहित शर्मा (346 पारी)
  • 10793 रन – शिखर धवन (282 पारी)
  • 9381 रन – क्विंटन डिकॉक (244 पारी)
  • 9332 रन – तमीम इकबाल (259 पारी)

शिखर धवन का भी नाम है शामिल

रोहित शर्मा ने 346 पारियों में बतौर ओपनर कुल 14,978 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा के पास डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ने का शानदार मौका है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ही भारत के शिखर धवन का नाम मौजूद है। शिखर ने 282 पारियों में 10,793 रन बनाए हैं। चौथे नंबर पर 244 पारियों में 9381 रन बना चुके क्विंटन डिकॉक मौजूद हैं। वहीं, पांचवें नंबर पर बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज तमीम इकबाल हैं जिन्होंने 259 पारियों में 9332 रन बनाए हैं।

यह भी पढे़ं- IND vs ENG Test Series 2025: भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल हुआ जारी, पढ़िए मैच से जुड़ी पूरी जानकारी

यह भी पढे़ं- 'मैंने 5 आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं', रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी, WTC को लेकर दे दी चेतावनी