Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Dhawal Kulkarni Retirement: मुंबई के योद्धा को Rohit Sharma ने किया सलाम, करियर की आखिरी गेंद पर विकेट लेकर बनाया टीम को चैंपियन

धवल कुलकर्णी ने उमेश यादव को क्लीन बोल्ड करते हुए मुंबई के लिए आठ साल के सूखे को खत्म किया। धवल द्वारा लिए गए विकेट के साथ ही मुंबई ने रणजी ट्रॉफी 2024 के फाइनल मैच में विदर्भ को 169 रन से शिकस्त दी। अपने करियर की आखिरी गेंद पर विकेट लेने वाले धवल मैदान से बाहर जाते हुए काफी भावुक नजर आए।

By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Updated: Thu, 14 Mar 2024 05:24 PM (IST)
Hero Image
रोहित शर्मा ने की धवल कुलकर्णी की जमकर तारीफ।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। धवल कुलकर्णी ने अपने 16 साल के घरेलू करियर पर ब्रेक लगा दिया है। कुलकर्णी ने अपने करियर की आखिरी गेंद पर विकेट लेते हुए मुंबई को रिकॉर्ड 42वीं बार चैंपियन बनाया। मैदान से बाहर जाते हुए मुंबई के स्टार गेंदबाज की आंखें भी भर आईं। धवल के लाजवाब करियर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी उनको बधाई दी है। हिटमैन ने तेज गेंदबाज को मुंबई का योद्धा बताया है।

रोहित ने दी बधाई

धवल कुलकर्णी ने उमेश यादव को क्लीन बोल्ड करते हुए मुंबई के लिए आठ साल के सूखे को खत्म किया। धवल द्वारा लिए गए विकेट के साथ ही मुंबई ने रणजी ट्रॉफी 2024 के फाइनल मैच में विदर्भ को 169 रन से शिकस्त दी। अपने करियर की आखिरी गेंद पर विकेट लेने वाले धवल मैदान से बाहर जाते हुए काफी भावुक नजर आए।

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 14, 2024

तेज गेंदबाज को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से शानदार करियर के लिए सम्मानित भी किया गया। धवल की तारीफ करते हुए रोहित शर्मा ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर की। उन्होंने लिखा, "मुंबई च योद्धा, धवल कुलकर्णी आपको शानदार करियर के लिए बधाई।"

यह भी पढ़ें- Yashasvi Jaiswal ने अगर मान ली Rishabh Pant की सलाह, तो सेट है आगे का करियर! विकेटकीपर बल्लेबाज ने बांधे तारीफों के पुल

धवल कुलकर्णी का करियर

धवल कुलकर्णी ने अपने घरेलू करियर का आगाज साल 2007 में किया था। धवल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 95 मैच खेले। इस दौरान तेज गेंदबाज 281 विकेट अपने नाम किए। लिस्ट-ए करियर में धवल ने 130 मैचों में 223 विकेट चटकाए। धवल ने भारत की ओर से अपना वनडे डेब्यू साल 2014 में किया। टीम इंडिया की ओर से धवल ने कुल 12 वनडे मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 19 विकेट चटकाए। वहीं, 2 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में फास्ट बॉलर ने 3 विकेट अपने नाम किए।