IND vs SL: रोहित शर्मा ने इस श्रीलंकाई गेंदबाज को दिया जीत का श्रेय, बताया- ड्रेसिंग रूप में किस चीज पर होगी चर्चा
श्रीलंका ने दूसरे वनडे में भारतीय टीम को 32 रन से मात दी। मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर श्रीलंका ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 42.2 ओवर में 208 रन पर ढेर हो गई। मुकाबले के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जेफरी वांडरसे की जमकर तारीफ की।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका ने दूसरे वनडे में भारतीय टीम को 32 रन से मात दी। इसके साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर श्रीलंका ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 42.2 ओवर में 208 रन पर ढेर हो गई।
श्रीलंका की जीत के हीरो जेफरी वांडरसे रहे। उन्होंने 10 ओवर में 3.3 की इकॉनमी से 33 रन देकर 6 सफलताएं प्राप्त की। मुकाबले के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जेफरी वांडरसे की जमकर तारीफ की। इसके अलावा उन्होंने यह भ बताया कि हार के बाद अब ड्रेसिंग रूम में किन चीजों पर चर्चा होने वाली है।
जेफरी को दिया जीत का श्रेय
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "जब आप कोई मैच हारते हैं तो हर चीज दुख पहुंचाती है। यह सिर्फ उन 10 ओवरों की बात नहीं है। आपको लगातार क्रिकेट खेलना होगा और हम आज ऐसा नहीं कर पाए। मैं थोड़ा निराश हूं, लेकिन ऐसी चीजें होती रहती हैं। आपके सामने जो है आपको उसे अपनाना होगा। हमें लगा कि लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन से स्ट्राइक रोटेट करना आसान होगा। जेफरी को श्रेय जाता है कि उन्होंने छह विकेट हासिल किए।"ये भी पढ़ें: IND vs SL: दूसरे वनडे में चला रोहित शर्मा का बल्ला, तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड