Move to Jagran APP

SA vs IND: साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की खैर नहीं, मुंबई के 2 बल्‍लेबाज खोल देंगे धागे, अभी से थर-थर कांप रही मार्करम की सेना

दक्षिण अफ्रीका ने अब तक टी20 वर्ल्‍ड कप का खिताब नहीं जीता है। भारतीय टीम ने 17 साल पहले 2007 में टी20 वर्ल्‍ड कप की ट्रॉफी उठाई थी। टीम इंडिया ने 11 साल से आईसीसी की कोई ट्रॉफी नहीं जीती है। भारतीय टीम ने आखिरी बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्‍जा जमाया था। ऐसे में दोनों ही टीमें टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 को हर हाल में जीत चाहेंगी।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 29 Jun 2024 09:00 AM (IST)
Hero Image
शानदार फॉर्म में हैं भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा। इमेज- बीसीसीआई
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका टीम के बीच शनिवार को टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह भिड़ंत बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर होगी। टूर्नामेंट में अब तक अजेय रहने वाली दोनों ही टीमें अब ट्रॉफी उठाने के लिए बेताब हैं। हालांकि, बड़े मैच का प्रेशर दोनों टीमों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है।

17 साल पहले जीता था खिताब

दक्षिण अफ्रीका ने जहां अब तक टी20 वर्ल्‍ड कप का खिताब नहीं जीता है तो वहीं भारतीय टीम ने 17 साल पहले 2007 में टी20 वर्ल्‍ड कप की ट्रॉफी उठाई थी। इसके अलावा टीम इंडिया ने 11 साल से आईसीसी की कोई ट्रॉफी नहीं जीती है। भारतीय टीम ने आखिरी बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्‍जा जमाया था। ऐसे में दोनों ही टीमें टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 को हर हाल में जीत चाहेंगी। हालांक‍ि, मुंबई के 2 बल्‍लेबाज साउथ अफ्रीका का पहली बार टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने का ख्‍वाब तोड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें: SA vs IND T20 WC LIVE Streaming: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फ्री में कैसे देखें फाइनल मैच? जानें बारबाडोस में होने वाली भिड़ंत की पूरी डिटेल्‍स

रोहित जमकर करते हैं कुटाई

मुंबई के बल्‍लेबाज रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव का टी20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है। रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के विरुद्ध टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज हैं। उन्‍होंने 17 मैच की 16 पारियों में 28.00 की औसत और 129.23 की स्‍ट्राइक रेट से 420 रन बनाए हैं। इस दौरान हिटमैन ने 2 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में रोहित का बल्‍ला आग उगल रहा है। टूर्नामेंट में अब तक वह 248 रन बना चुके हैं। इस दौरान भारतीय कप्‍तान ने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं।

सूर्या खोल देते हैं धागे

सूर्यकुमार यादव भी टी20 इंटरनेशनल में दक्षिण अफ्रीकी बल्‍लेबाजों की जमकर कुटाई करते हैं। स्‍काई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान 6 पारियों में उन्‍होंने 68.60 की औसत और 177.72 की स्‍ट्राइक रेट से 343 रन बनाए हैं। इस दौरान सूर्या ने 4 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है। वह प्रोटियाज टीम के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20I में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय

रोहित शर्मा: 420 रन

सूर्यकुमार यादव: 343 रन

सुरेश रैना: 339 रन

विराट कोहली: 318 रन

शिखर धवन: 233 रन

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: मिलेगा नया चैंपियन या टीम इंडिया रचेगी इतिहास, रोहित ब्रिगेड इन दो दिग्‍गज टीमों के क्‍लब में बनाना चाहेगी जगह