IND VS AUS: विराट कोहली की फोटो के बहाने ऑस्ट्रेलिया ने कर दी रोहित शर्मा की बेइज्जती, पोस्टर वायरल
भारत को इसी महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रहा है। इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का एक पोस्टर जारी किया है जिसमें रोहित शर्मा की नजरअंदाज किया गया है। पैट कमिंस के साथ पोस्टर में रोहित शर्मा नहीं हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के हाथों घर में टेस्ट सीरीज में मात खाने के बाद टीम इंडिया की नजरें अब 22 नवंबर से पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के साथ शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर हैं। दोनों ही टीमों के लिए ये सीरीज काफी अहम है। दोनों टीमों की काबिलियत को देखते हुए पूरे क्रिकेट जगत की नजरें इस सीरीज पर होंगी। लेकिन इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का मजाक उड़ाया है।
भारत पिछले दो दौरों पर ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत रहा है। अगर इस बार भी टीम इंडिया ये काम करने में सफल होती है तो फिर ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत की हैट्रिक लगा देगी। भारत के लिए ये सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से अहम होगी।यह भी पढ़ें- Virat Kohli के बचाव में उतरा दिग्गज क्रिकेटर, बोला- ऑस्ट्रेलिया में तबाही मचाएंगे किंग
पोस्टर से गायब रोहित
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जो सीरीज खेली जाएगी उसका एक ब्रॉडकास्टर फॉक्स क्रिकेट है। फॉक्स क्रिकेट ने सीरीज के लिए एक पोस्टर निकाला है लेकिन हैरानी की बात ये है कि इसमें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान तो हैं लेकिन टीम इंडिया के कप्तान नहीं है। रोहित की जगह पोस्टर में विराट कोहली को जगह मिली है। आमतौर पर जब कोई सीरीज शुरू होती है तो उससे संबंधित पोस्टर और प्रोमो में दोनों टीमों के कप्तान होते हैं। लेकिन इसमें ऐसा नहीं है। रोहित की जगह विराट कोहली हैं।
विराट कोहली विश्व क्रिकेट का बड़ा नाम है। उनकी ब्रांड वेल्यू काफी है और इसी कारण अकसर ये देखा जाता है कि दर्शकों को खींचने के लिए प्रोमो, पोस्टर में कोहली को दिखाया जाता है। शायद इसी कारण रोहित की जगह फॉक्स क्रिकेट ने विराट को पोस्टर में जगह दी है।FOX CRICKET POSTER FOR INDIA VS AUSTRALIA 1ST TEST. 🇮🇳 pic.twitter.com/bz5TUl4zby
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 10, 2024
पहले मैच खेलने पर संशय
हालांकि रोहित शर्मा के पहला टेस्ट मैच खेलने पर संशय है। उन्होंने न्यूजीलैंड सीरीज के बाद खुद ये कहा था कि वह पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में उनका खेल पाना मुश्किल है। रोहित की पत्नी रितिका इस समय गर्भवती हैं और अपने दूसरे बच्चे को जन्म दे सकती हैं। इसी कारण रोहित पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शायद न खेलें। हालांकि अभी तक स्थिति साफ नहीं है।
यह भी पढ़ें- Yashvardhan Dalal ने घरेलू क्रिकेट में मचाया तहलका, 426 रन ठोककर भी डटा हुआ है हरियाणा का शेर