Move to Jagran APP

Rohit Sharma जीवनदान मिलने के बाद भी फिसड्डी साबित हुए, BGT से पहले भारतीय टीम की बढ़ी मुश्किलें

Rohit Sharma न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ आखिरी टेस्‍ट की पहली पारी में भारतीय कप्‍तान कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। उन्‍होंने 18 गेंदों का सामना किया और 18 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 3 चौके भी लगाए। टेस्‍ट में रोहित शर्मा का खराब फॉर्म लगातार जारी है। मौजूदा टेस्‍ट सीरीज में उन्‍होंने 80 रन ही बनाए हैं।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 01 Nov 2024 04:46 PM (IST)
Hero Image
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं रोहित शर्मा। इमेज- बीसीसीआई
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्‍ट सीरीज में रोहित शर्मा अब तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाएं हैं।

एक अर्धशतक के अलावा वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्‍ट की पहली पारी में भी रोहित शर्मा का बल्‍ला खामोश रहा। जीवनदान मिलने के बाद भी रोहित कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।

रोहित शर्मा ने बनाए 18 रन

तीसरे टेस्‍ट की पहली पारी में भारतीय कप्‍तान ने 3 चौकों की बदौलत 18 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली। मैट हेनरी की गेंद पर टॉम लाथम ने उनका विकेट चटकाया। रोहित ने पूरी सीरीज में ही अब तक बल्‍ले से निराश किया है। उन्‍होंने 3 टेस्‍ट की 5 पारियों में 80 रन बनाए हैं।

पहले टेस्‍ट में लगाया था अर्धशतक

बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच खेला गया था। इस टेस्‍ट पहली पारी में रोहित शर्मा ने 16 गेंदों का सामना किया था और 2 रन ही बना सके थे। दूसरी पारी में भारतीय कप्‍तान ने अर्धशतक लगाया था। हिटमैन ने 63 गेंदों का सामना किया था और 52 रन बनाए थे।

दूसरे टेस्‍ट में 8 रन ही बना सके थे

3 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में भारतीय कप्‍तान बुरी तरह फेल रहे थे। उन्‍होंने पहली पारी में 9 गेंदों का सामना किया था और खाता तक नहीं खोल पाए थे। दूसरी पारी में हिटमैन ने 16 गेंदों पर 8 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: डेरिल मिशेल ने अंपायर से कर दी Sarfaraz Khan की शिकायत, फिर रोहित को मांगनी पड़ी माफी! जानिए पूरा मामला

भारतीय टीम की बढ़ी चिंता

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के बाद भारतीय टीम ऑस्‍ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह सीरीज काफी अहम होने वाली है। ऐसे में रोहित शर्मा का फॉर्म में आना भारतीय टीम के लिए बेहद जरूरी है।

ये भी पढ़ें: IND vs NZ 3rd Test: वानखेड़े में Ravindra Jadeja का वन मैन शो, ईशांत-जहीर को पछाड़कर बनाया स्‍पेशल रिकॉर्ड